एकांत रोड में स्पीड चलाओ, एकांत जगह में अर्द्धनग्न रहो। मगर सार्वजनिक जीवन में नियम मानने पड़ते हैं 100 फीसद।
Lifestyle News: स्टाइलिश व आरामदायक कपड़े पहना लड़कियो के लिए ठीक वैसा ही है जैसे लड़को का शराब पीकर गाड़ी चलाना है। जी हां जिस प्रकार किसी को मनचाही स्पीड में गाड़ी चलाने का अधिकार नहीं है, क्योंकि रोड सार्वजनिक है। ठीक उसी प्रकार किसी भी लड़की को मनचाही अर्धनग्नता युक्त वस्त्र पहनने का अधिकार नहीं है क्योंकि जीवन सार्वजनिक है। एकांत रोड में स्पीड चलाओ, एकांत जगह में अर्द्धनग्न रहो। मगर सार्वजनिक जीवन में नियम मानने पड़ते हैं 100 फीसद।
लड़कियों का अर्धनग्न वस्त्र पहनने का मुद्दा उठाना

अपनी इच्छा केवल घर की चहारदीवारी में उचित है। घर से बाहर सार्वजनिक जीवन मे कदम रखते ही सामाजिक मर्यादा लड़का हो या लड़की उसे रखनी ही होगी।
घूंघट और बुर्का जितना गलत है, उतना ही गलत अर्धनग्नता युक्त वस्त्र गलत है। बड़ी उम्र की लड़कियों का बच्चों सी फ़टी निक्कर पहनकर छोटी टॉप पहनकर फैशन के नाम पर घूमना भारतीय संस्कृति का अंग नहीं है।
जीवन भी गिटार या वीणा जैसा वाद्य यंत्र हो, ज्यादा कसना भी गलत है और ज्यादा ढील छोड़ना भी गलत है।
सँस्कार की जरूरत स्त्री व पुरुष दोनों को है, गाड़ी के दोनों पहिये में संस्कार की हवा चाहिए, एक भी पंचर हुआ तो जीवन डिस्टर्ब होगा।
Poonam Pandey का बड़ा खुलासा, बोली- नशे में पीटता था पति,दिखाये जख्म

Lifestyle News नग्नता यदि मॉडर्न होने की निशानी है, तो सबसे मॉडर्न जानवर है जिनके संस्कृति में कपड़े ही नही है।अतः जानवर से रेस न करें, सभ्यता व संस्कृति को स्वीकारें।कुत्ते को अधिकार है कि वह कहीं भी यूरिंन पास कर सकता है, सभ्य इंसान को यह अधिकार नहीं है। उसे सभ्यता से बन्द टॉयलेट उपयोग करना होगा। इसी तरह पशु को अधिकार है नग्न घूमने का, लेकिन सभ्य स्त्री को उचित वस्त्र का उपयोग सार्वजनिक जीवन मे करना ही होगा।
अतः विनम्र अनुरोध है, सार्वजनिक जीवन मे मर्यादा न लांघें सभ्यता से रहें।.
Small projector: इतना छोटा प्रोजेक्टर, सिनेमा हॉल बना देगा पूरा घर, जहां चाहो कर लो फिट
Maruti Alto 800: मात्र 49 हजार रूपये में ,मोटर सायकिल की कीमत में आप भी खरीद सकते
अपने Smartphone पर लगवाएं ये वाला Tempered Glass! मोबाइल रहेगी सुरक्षित
Automobile news: केबिन में खूब सारी जगह के साथ लॉन्च हुई Hyundai Creta, 3 कतार वाली बैठक व्यवस्था
Lifestyle news: White Hair हो जाएंगे काले, घने और मुलायम, बस इस हरे फल की पत्तियों को करें यूज