Entertainment News 2022: Ananya Pandayअपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन में लगी हुई हैं।

हाल ही में उन्होंने एक सुंदर गुलाबी अनारकली सेट में अपने लुक को शेयर किया है जिसके बाद लोगों को सूट खूब पसंद आ रहा है।
Ananya Panday और विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर कल यानी 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों ही फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस लखनऊ पहुंची थी। जहां अनन्या लाल रंग के खूबसूरत अनारकली सेट में दिखाई दीं। वहीं विजय शर्ट और बैगी पैंट संग स्नीकर्स में नजर आए। अनन्या के इस लुक को खूब प्यार मिल रहा है। इस तरह के सूट त्योहारों और वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं। Ananya Panday का फूशिया पिंक अनारकली सेट देवनागरी लेबल के सेहर कलेक्शन से है और उनकी जूती नीडलडस्ट से है। सूट पसंद करने वाले लोग इसकी कीमत जानने को बेताब हो रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और लुक डिटेल्स-

Entertainment चांद बालिया और स्लीक हेयरस्टाइल
खूबसूरत से इस अनारकली सूट में चौड़ा बॉर्डर है और इसी के साथ स्लीव्स पर पतले बॉर्डर लगे हैं जो स्लीव्स को हैवी लुक दे रहे हैं। गोल गले के डिजाइन को भी लेस से कवर किया गया है। इसी के साथ बैक पर डोरी लगाई गई है। सूट के नीचे घेर पर पॉम-पॉम लगे हैं। कशीदाकारी चंदेरी दुपट्टा दुपट्टा है जिसे बॉर्डर से सजाया गया है और खूबसूरत कढ़ाई वाला प्लाजो है लुक को आकर्षित बनाने के लिए अनन्या ने चांद बालियों को कैरी किया है।
सिंपल और एलिगेंट है मेकअप
इस लुक के लिए अनन्या ने सिंपल मेकअप को कैरी किया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकते हैं। स्लीक हेयरस्टाइल, बिंदी, हल्की लिपस्टिक, सेट आईब्रो के साथ लुक कम्पलीट किया है।
इस सूट की कीमत…
क्लोदिंग लाइन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अनन्या पांडे के अनारकली सेट की कीमत 26,500 रुपये है।
Lifestyle News 2022:अनन्या पांडे अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन में लगी हुई हैं।
old coin: मात्र 2 रुपये के नोट से आप कमा सकते हैं 5 लाख रुपये, यह है बेचने का सही तरीका benefit