सरिया सीमेंट में आई काफी गिरावट आशियाना बनाना हुआ आसान
अगर आप घर बनाने का सपना संजोए हुए है तो यह समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल है हाल ही में निर्यात (एक्सपोर्ट) ड्यूटी बढ़ने और डिमांड लगातार घटने की वजह से सरिया के भाव लगातार घटते जा रहे हैं। लोकल ब्रांड के बाद अब सरिया के बडे़ ब्रांड भी तेजी से नीचे आना शुरू हो गए हैं। इनमें टाटा, जिंदल जैसे प्रमुख ब्रांड में दस हजार रुपये टन की गिरावट बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अभी तक इनके रेट 92,000 से 93,000 रुपये टन थे जो अब घटकर 82,000 रुपये टन रह गए हैं।

वहीं सरिया के लोकल ब्रांड रायपुर, रायगढ़ आदि की कीमत 65,000 हजार से घटकर 63 से 64,000 रुपये टन रह गई है। गैलेंट के भाव में भी एक हजार रुपये टन की कमी आई है। सरिया के रेट 72,000 रुपये टन से घटकर 68,000 रुपये टन तक आ गए हैं। अप्रैल माह में इसके भाव 82,000 रुपये टन तक पहुंच गए थे।
वहीं रायपुर, रायगढ़ आदि सामान्य ब्रांड 66,000 रुपये टन तक आ गए हैं। बडे़ ब्रांड वाली सरिया 94,000 रुपये टन से घटकर 93,000 रुपये प्रति टन आ गई है। इसमें भी करीब एक हजार रुपये टन की गिरावट दर्ज की गई है। कारोबारियों का कहना है कि सरकार के ध्यान देने से हफ्तेभर में बड़ा अंतर देखने को मिला है।
डिमांड लगातार घट रही है। आने वाले दिनों में बारिश का सीजन भी शुरू होने वाला है। उधर, एक्सपोर्ट डयूटी बढ़ने से विदेश में आपूर्ति कम हो गई है। इसका असर इस्पात बाजार पर दिख रहा है। खपत कम होने से अब इस्पात डंप होने की कगार पर आ चुका है। ऐसे में सरिया निरंतर पिघल रही है। प्रकाश होतवानी सरिया व्यापारी रीवा
सरिया के दाम (प्रति टन रुपये में) -अप्रैल – मई शुरू -मई लास्ट – जून
सरिया लोकल ब्रांड रायपुर, रायगढ़, गैलेंट -82000 -72,000 -68000 -65,000 से 67,000
नामी कंपनियों वाले ब्रांड टाटा, जिंदल आदि -98000 -94,000 -92,000 -82,000 से 83,000
वही सीमेंट के दामों में भी काफी गिरावट आई है प्रिज्म सीमेंट रीवा के कारोबारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हाल ही में सीमेंट के रेट ₹410 बोरी तक हो गए थे लेकिन अब यह घटकर ₹380 हो गए हैं वही अल्ट्राटेक सीमेंट के विक्रेता सुनील सिंह ने बताया कि सीमेंट के रेट काफी बढ़ गए थे लेकिन वर्तमान में रीवा में अल्ट्राटेक सीमेंट ₹375 प्रति व्यक्ति के हिसाब से दी जा रही है।
Xiaomi AC Launched – Xiaomi का नया AC आया 30 सेकंड में घर को COOL करें, बिजली बचाएं
Vastu Tips -घर पर इस तरीके से रखें क्रिस्टल का कछुआ, अपार धन-दौलत
10 तोला सोना लेकर चूहा ‘फरार’, पुलिस ने चूहे के चंगुल से 10 तोला सोना किया जब्त