latest entertainment news in hindi: बेडरूम से इस एक्ट्रेस ने शेयर कर दी इतनी बोल्ड फोटो, देखते ही फैंस हो रहे मदहोश!

google image
Latest entertainment news in hindi: शाहरुख खान के साथ ‘फैन’ फिल्म में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मेघा गुप्ता की नई तस्वीर वायरल हो रही है. ये तस्वीर एक्ट्रेस के बेडरूम की है.

- मेघा गुप्ता हुईं बोल्ड
- शेयर की बेडरूम फोटो
- तस्वीर देख फैंस के छूटे पसीने
नई दिल्ली: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का हुनर दिखा चुकीं मेघा गुप्ता (Megha Gupta) की लेटेस्ट तस्वीर
बेडरूम से शेयर की तस्वीर
ये तस्वीर मेघा गुप्ता (Megha Gupta) के बेडरूम की है जिसमें एक्ट्रेस कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस ने बेड पर पीछे की ओर सिर की हुई हैं और आंख बंद करके बैठी हैं.

दिए किलर पोज
इस तस्वीर में मेघा गुप्ता (Megha Gupta) नाइटी पहनी हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस नाइटी का गला इतना ज्यादा डीप है कि एक्ट्रेस की क्लीवेज साफ दिख रही है. इसके साथ ही ब्लैक कलर की ब्रा भी नजर आई. अपने लुक को पूरा करने के लिए मेघा ने लाइट मेकअप किया हुआ है इसके साथ ही राउंड शेप के इयररिंग्स पहने हैं.
नहाते हुए शेयर कर दी थी फोटो
इससे पहले मेघा गुप्ता (Megha Gupta) की नहाते हुए तस्वीर खूब चर्चा में रही थी. इस तस्वीर को खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया था. अभिनेत्री ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था- ‘ठंडे पानी की फुहारें आपके शरीर को जगाती हैं. ठंड आपको गहरी सांस लेने के लिए भी प्रेरित करती है, पूरे शरीर में CO2 के स्तर को कम करती है, जिससे आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है. इस प्रकार ठंडे पानी की बौछारें आपको पूरे दिन के लिए तैयार और केंद्रित रखती हैं.अधिक इम्यूनिटी बूस्ट करती है.’

ऑफस्क्रीन भी हैं काफी बोल्ड
मेघा गुप्ता (Megha Gupta) काफी बोल्ड हैं. इसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लगाया जा सकता है. मेघा सोशल मीडिया पर बिकिनी से लेकर हॉट योगा करते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ये तस्वीरें उनके फैंस को भी बहुत पसंद आती हैं और वो लगातार कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ भी करते रहते हैं.
‘कुसुम’ सीरियल से की थी करियर की शुरुआत
मेघा गुप्ता (Megha Gupta) कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. सबसे पहले साल 2004 में ‘कुसुम’ में फेक कुमुद कपूर का रोल निभाया था. इसके बाद ‘काव्यांजलि’, ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘ममता’, ‘सीआईडी’, ‘मैं तेरी पहचान हूं’, ‘नच बलिए 4’, ‘लेडीज स्पेशल’, ‘आहट’ और ‘गीत’ में नजर आईं. इसके अलावा शाहरुख खा की फिल्म ‘फैन’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में पायल का रोल निभाया था.
क्या आप जानते हैं?k का मतलब, क्यों लिखा जाता है 1000 को 1k
Letest news in Hindi:अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकते है पैसे ,Rbi ने लांच किया UPI123Pay
UP Board Exam Date Sheet 2022: यूपी बोर्ड 10-12वीं परीक्षा की तारीख जारी; यहां चेक करें टाइम टेबल
Mp Breking news in hindi: Aviationअब इंदौर से श्रीनगर जाना हुआ आसान, विमान सेवा हुई शुरू
TATA ला रही ऐसी SUV जो बढ़ा देगी Creta की टेंशन, मार्केट पर छा जाएगी ‘ब्लैकबर्ड’
TVS ने लॉन्च की धांसू लुक वाली ये किफायती मोटरसाइकिल, जानिए माइलेज और फीचर्स