latest entertainment news in hindi: ‘राधे श्याम’ का नया गाना ‘मैं इश्क में हूं’ रिलीज, प्यार में डूबे प्रभास और पूजा हेगड़े

google image
latest entertainment news in hindi: प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर ‘राधे श्याम’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अभी तक इसके कई पोस्टर सामने आ चुका है। अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘मैं इश्क में हूं’ (Main Ishq Mein Hoon) रिलीज कर दिया गया है। गाने की शुरुआत प्रभास और पूजा की पहली मुलाकात से होती है। बैकग्राउंड में प्रभास का डायलॉग चलता है, ‘अगली बार मां पूछेगी तो बोल देना कि मेरी किस्मत में प्यार और शादी दोनों नहीं है।‘ आगे प्रभास और पूजा डांस परफॉर्म करते हैं।

भव्य तरीके से शूट किया गया
गाने को भव्य तरीके से शूट किया गया है। चाहे बड़ा सेट हो या आउटडोर शूट हो, लॉर्ज स्केल पर फिल्माया गया है। वीडियो में भूकंप का सीन दिखाया गया है। वहीं एक सीन में पूजा पानी में डूबती नजर आती हैं। गाने को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा- ‘राधे श्याम का दिल को छू लेने वाला एक और गाने का अनुभव। हिन्दी में गाना रिलीज कर दिया गया है।‘
पढ़ें:Ayodhya Ram Mandir:राम मंदिर निर्माण की सुरक्षा में तैनात सिपाही की
गाने की खास बातें
गाने को मनन भारद्वाज और हरजोत कौर ने गाया है। इसका संगीत भी मनन भारद्वाज का है। गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। बता दें कि फिल्म की कहानी को अमिताभ बच्चन ने नैरेट किया है। ‘राधे श्याम’ के निर्देशक राधा कृष्ण कुमार हैं। इसके निर्माताओं में भूषण कुमार, वामसी कृष्णा रेड्डी और प्रमोद उप्पलपति शामिल हैं।
क्या है कहानी
फिल्म में प्रभास का नाम विक्रमादित्य है, जबकि पूजा के किरदार का नाम प्रेरणा है। फिल्म की कहानी 1970 के दौर के यूरोप के सेट पर आधारित है। कोरोना की वजह से ‘राधे श्याम’ की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया गया। 11 मार्च को यह हिन्दी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
Entertainment News: आखिर क्यों Social Media पर ट्रोल हुए Karina- Saif, बेटे तैमूर के साथ आए थे नजर
Ayodhya Ram Mandir:राम मंदिर निर्माण की सुरक्षा में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।