latest entertainment news in hindi: Ajab Gajab news अमेरिका के मिसौरी प्रांत में रहने वाली 29 साल की महिला लिली नोवा ने दावा किया है कि वह एक बार नहीं बल्कि कई बार एलियन से मुलाकात कर चुकी हैं. उनका कहना है कि एलियन हॉलीवुड फिल्म अवतार में नजर आने वाले जीव की तरह दिखते हैं.
- महिला ने किया हैरान करने वाला दावा
- हर रोज महिला से मिलने आते हैं एलियन्स
- अवतार के जीव की तरह दिखते हैं एलियन
latest entertainment news in hindi: Ajab Gajab News: एलियंस को लेकर दुनियाभर में तरह-तरह के दावे किए जाते हैं. वैज्ञानिक कई दशकों से इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या एलियंस का अस्तित्व है? इस बीच एक महिला ने जो दावा किया है, उसने सबको हैरत में डाल दिया है. महिला का दावा है कि वह कई बार एलियन्स से मिल चुकी है. सिर्फ यही नहीं बल्कि एलियन उसे अपनी पर्सनल तस्वीरें भी भेजते हैं.

लॉकडाउन में पहली बार एलियन से मिली महिला!
‘द मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के मिसौरी प्रांत में रहने वाली 29 साल की महिला लिली नोवा ने दावा किया है कि वह एक बार नहीं बल्कि कई बार एलियन से मुलाकात कर चुकी हैं. उनका कहना है कि एलियन हॉलीवुड फिल्म अवतार में नजर आने वाले जीव की तरह दिखते हैं. महिला ने बताया कि सबसे पहले वह एलियन से साल 2020 में कोरोना के कारण दुनियाभर में लगाए गए लॉकडाउन के समय मिली थी.
महिला ने दावा किया कि लॉकडाउन में पहली बार उन्होंने एलियन को देखा था. महिला ने बताया कि वह एक बार रात के टाइम हवा लेने घर से बाहर गई थी. वह खुले आसमान के नीचे टहल रही थी, तभी उसको पड़ोस में तेज रोशनी दिखाई दी. पहले तो महिला को लगा कि यह कोई एयरक्राफ्ट होगा, लेकिन उन्होंने जब ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए. महिला ने बताया कि यह एक यूएफओ था. महिला ने बताया कि एलियन अपनी तस्वीरें टेलीपैथी के माध्यम से उसे भेजते हैं. वह अपनी तस्वीरें उसे इसलिए भेजते हैं, क्योंकि जब वह पहली बार एलियन से मिली थीं तो काफी डर गई थीं. इसलिए एलियन अपनी तस्वीरें भेज रहे हैं, जिससे उनका डर दूर हो जाए.
हल्के नीले रंग की स्किन वाली ‘लड़की’ से मुलाकात
लिली के अनुसार, इस घटना के कुछ महीनों बाद वह एक बार फिर एलियन से मिलीं. अब तो वह हर रोज ही एलियन से मिलती हैं. महिला ने एक और हैरान करने वाला दावा किया. महिला का कहना है कि वह दूसरे ग्रहों पर रहने वाले कई तरह के जीवों से भी मिल चुकी है. दूसरे ग्रह के जीव एलियन की तरह ही हैं. पहली बार उन्होंने हल्के नीले रंग की स्किन वाली एक लड़की को देखा था. वह लड़की बहुत खूबसूरत थी. हालांकि, उसके सिर पर बाल नहीं थे. महिला ने बताया कि वह एलियन के प्यार में पागल हो चुकी हैं.
क्या आप जानते हैं?k का मतलब, क्यों लिखा जाता है 1000 को 1k
Letest news in Hindi:अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकते है पैसे ,Rbi ने लांच किया UPI123Pay
UP Board Exam Date Sheet 2022: यूपी बोर्ड 10-12वीं परीक्षा की तारीख जारी; यहां चेक करें टाइम टेबल
Mp Breking news in hindi: Aviationअब इंदौर से श्रीनगर जाना हुआ आसान, विमान सेवा हुई शुरू
TATA ला रही ऐसी SUV जो बढ़ा देगी Creta की टेंशन, मार्केट पर छा जाएगी ‘ब्लैकबर्ड’
TVS ने लॉन्च की धांसू लुक वाली ये किफायती मोटरसाइकिल, जानिए माइलेज और फीचर्स