Fixed Deposit में लाखों का होगा फायदा, केवल इन बातों का रखें ध्यान

google image
Fixed Deposit
Fixed Deposit :नई दिल्ली: fix Deposit :जब निवेश की बात करते हैं तो ज्यादातर लोग फिक्सड डिपाॅजिट का जिक्र करना शुरु करते हैं। एफडी को लेकर जोर दिया जा रहा है क्योंकी यहाँ पर काफी रिटर्न मिलना शुरु हो जाता है। बहुत सारे लोगों की बात करें तो एफडी कराने के बजाय पैसा म्यूचुअल फंड या अन्य जगहों पर लगाकर फायदा लेना चाहते हैं।
ऐसा इसलिए हो गया है क्योंकी अधिक रिटर्न पाया मिलना शुरु हो सके। वहीं बाकी जगहों पर रिटर्न की गारंटी मिलना नहीं शुरु होती है। आप अपने पैसे पर गारंटी के साथ रिटर्न का मन बना रहे हैं तो तो एफडी काफी सही विकल्प माना जाता है। इतना ही नहीं, एफडी से बहुत सारे फायदे होते हैं।

fD पर लोन की मिल जाती है सुविधा
बहुत सारे लोगों की बात करें तो ये नहीं मालूम होता है कि वह जो FD कराना शुरु करते हैं, उसकी मदद से उन्हें बैंक से आसानी से लोन हासिल होता है। कुछ बैंक की बात करें तो उसके आधार पर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा मिल जाती है। FD आपकी एक गारंटी जैसा माना जा रहा है कि अगर आप लोन नहीं चुका रहे हैं तो लोन के पैसे को FD से कवर किया जाता है।
FD पर मिलता है इंश्योरेंस कवर
बैंक में FD करवाने जा रहे हैं तो उसकी मदद से आपको डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) का इंश्योरेंस कवरेज मिलना शुरु हो जाता है। अगर आपका बैंक डिफॉल्ट होता है तो या दिवालिया होने की कगार पर आ जाता है तो आपको इस इंश्योरेंस कवर के तहत 5 लाख रुपये मिलते हैं।
Tex जुड़े भी होते ये फायदे
अगर आप 5 साल या उससे अधिक साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की बात की जाए तो उस पर आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट क्लेम करने का मौका मिल जाता है। इसके तहत साल भर के दौरान आप 1.5 लाख रुपये तक पर टैक्स छूट का फायदा होता है।
गारंटी के साथ मिल जाता है retarn
एफडी की सबसे खास बात ये मानी जाती है कि इसमें आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलना शुरु हो जाता है। यानी अगर आप 5 साल या 10 साल या कितने भी साल बाद की प्लानिंग का मन बना रहे हैं तो एफडी में आपको ये पक्के तौर पर मालूम हो जाता है कि आपको मेच्योरिटी पर कितने पैसे मिल जाते हैं।
Entertainment News: आखिर क्यों Social Media पर ट्रोल हुए Karina- Saif, बेटे तैमूर के साथ आए थे नजर
Ayodhya Ram Mandir:राम मंदिर निर्माण की सुरक्षा में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।