Monday, September 25, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलlady Finger Benefits: शुरू कर दें भिंडी खाना, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

lady Finger Benefits: शुरू कर दें भिंडी खाना, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

lady Finger एक ऐसी सब्जी है, जिसे डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं.

इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा हार्ट के मरीजों को भी इसका जरूर सेवन करना चाहिए.

lady Finger,source by google
  • भिंडी का जरूर करें सेवन
  • बॉडी से निकलेगा बैड कोलेस्ट्रॉल 
  • ब्लड शुगर कंट्रोल करने में भी सहायक

नई दिल्ली: हरी सब्जियां आपकी सेहत के लिए बेहद जरूरी होती हैं. वैसे सभी सब्जियों को खाने की आदत आपको बनानी चाहिए, लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं, जो पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ-साथ कई  बीमारियों के जोखिम को भी कम कर देती हैं. इसमें lady Finger भी शामिल है. क्या आप जानते हैं कि भिंडी आपके लिए कितनी फायदेमंद है? भिंडी खाने से न सिर्फ आपका ब्लड शुगर बैलेंस रहता है, बल्कि हार्ट भी फिट रहता है. तो चलिए जानते हैं कि भिंडी खाने के और क्या-क्या फायदे हैं. 

lady Finger कम करती है बैड कोलेस्ट्रॉल 

बता दें कि भिंडी में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है, यह विटामिन्स, मिनरल्स सहित कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है. lady Finger में पेक्टिन नामक एक तत्व होता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. ऐसे में जब आपकी कोलेस्ट्रॉल संतुलित रहेगा तो हार्ट अटैक का खतरा भी कम रहेगा. 

यह भी पढ़ें: Lifestyle news: बॉडी में ऐसे बढ़ाएं Good Cholesterol, इन आदतों को तुरंत सुधारें

lady Finger,source by google

ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए भी lady Finger का सेवन करना फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें हाई फाइबर होता है. भिंडी खाने से पाचन तंत्र के साथ-साथ शरीर में ब्लड शुगर लेवल को भी ठीक किया जा सकता है.

कैंसर में भी उपयोगी है भिंडी

lady Finger में अन्य सब्जियों की तुलना में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इसलिए कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है. भिंडी में मौजूद हाई फाइबर हेल्दी डाइजेशन को बनाए रखने के साथ कैंसर के जोखिमों को रोकता है. 

जरूर करें भिंडी का सेवन, इम्यूनिटी होगी मजबूत

कोरोना काल में इम्यूनिटी का मजबूत होना बेहद जरूरी बन गया है. ऐसे में lady Finger एक ऐसी सब्जी है, जो आपकी इम्यूनिटी मजबूत कर सकती है. तो कोशिश करें कि आप अपनी डाइट में ये सब्जी जरूर शामिल करें.

lady Finger,source by google

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. anokhiaawaj इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)

Lifestyle news: हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को खानी चाहिए ये चीजें, नहीं होगी परेशानी

Lifestyle news: बॉडी में ऐसे बढ़ाएं Good Cholesterol, इन आदतों को तुरंत सुधारें

Skin Care Tips: धूप से काली पड़ गई है Skin, त्वचा में चमक लाएंगे ये घरेलू नुस्खे

Haldiram के पैकेट पर ऐसा क्या दिखा कि social media पर हो गया ट्रेंड

Facebook पर शानदार फीचर्स आया,जानें ये ‘Sharing to Reels’ Features को…

कठिन परिश्रम और मेहनत से बकरी चराने वाले बने IAS अधिकारी,शेयर की पुराने यादे..

Ayushman Card yojna: गोल्डन कार्ड धारक ध्यान दें, इलाज को लेकर अस्पतालो में शुरू हुई ये व्यवस्था, जाने पूरी खबर…

Haldiram के पैकेट पर ऐसा क्या दिखा कि social media पर हो गया ट्रेंड

Automobile news: iPhone 14 Pro Max की पहली तस्वीर आई सामने, डिजाइन ने बना डाला फैन्स को दीवाना

इसलिए Mukesh Ambani की पत्नी नीता अम्बानी कभी नही पहनती है सोना, ये है बड़ी वजह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments