Thursday, March 23, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलKurti Pants Designs : सिंपल कुर्ती को भी लाजवाब बना देंगे पैंट...

Kurti Pants Designs : सिंपल कुर्ती को भी लाजवाब बना देंगे पैंट के ये डिजाइन, दिखेंगी स्टाइलिश    

Kurti Pants Designs : स्टाइलिश दिखना हर महिला (woman) को पसंद होता है। इसके लिए वे छोटी-बड़ी हर बात पर विशेष ध्यान देते हैं। ज्यादातर महिलाएं सिंपल कुर्तियां (simple kurtis) पहनना पसंद करती हैं।

Kurti Pants Designs : लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप अपनी सिंपल कुर्ती को भी स्टाइलिश (stylish) बना सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ कुर्ती के साथ पैंट के डिजाइन (design)में भी थोड़ा सा बदलाव करना होगा।

Kurti Pants Designs
photo by google

इससे आपका सिंपल लुक स्टाइलिश (look stylish) लगेगा। ऐसे में आज हम आपको स्टाइल के साथ कुर्ती, पैंट के कुछ सिंपल डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो आपके लुक को बेहद खूबसूरत बना देंगे।

Kitchen Hacks: सब्जी में हो जाए ज्यादा मिर्च तो करें यह उपाय,जाएगी संतुलित,जानिए क्या करें उपाय

Kurti Pants Designs : पर्ल डिजाइन पैंट

अगर आपकी कुर्ती काफी प्लेन है, तो आप अपनी सिंपल पैंट (simple pants) को मोतियों के साथ एक्सेसराइज़ कर सकती हैं। इस प्रकार का मोती आपको दर्जी की दुकान से आसानी से मिल सकता है।

इसके अलावा आप इस तरह के मोतियों को अपनी प्लेन कुर्ती (plain kurti) पर भी लगा सकती हैं और चाहें तो दुपट्टे को मोतियों से भी सजा सकती हैं।

यह देखने में काफी कूल लगता है, लेकिन जब आप इस लुक को डेली वियर (daily wear) के साथ कैरी करेंगी तो आपका लुक बेहद एलिगेंट लगेगा।

photo by google

Kurti Pants Designs : सेमी-सर्कल डिज़ाइन वाली पैंट

अगर आपने जो कुर्ती पहनी है उसमें थोड़ा वर्क है तो आप उसे इस तरह की पैंट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आपको टेलर की मदद लेनी होगी।

साथ ही आप चाहें तो इस तरह की किसी और डिजाइन (design) वाली पैंट भी चुन सकती हैं। वैसे तो इस तरह की डिजाइन वाली कुर्ती को आप किसी भी तरह की पैंट के साथ कैरी कर सकती

हैं लेकिन आप चाहें तो सूट (suit) के साथ पैंट बनाते समय भी इस तरह की पैंट का चुनाव कर सकती हैं।

photo by google

Kurti Pants Designs : पैंट पैटर्न और फीता काम के साथ

अगर आपके पास बचा हुआ कुर्ती का कपड़ा है, तो आप इसे अपनी पैंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप चाहें

तो गोटा-पट्टी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। याद रखें कि सिंपल कुर्ती (simple kurti) के साथ ज्यादा कुछ न करें। इसके लिए आप चाहें तो किसी लोकल टेलर की मदद ले सकते हैं।

photo by google
निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments