KTM: स्पोर्टी लुक में TVS Raider मचा रही है तहलका, फीचर्स और दमदार इंजन से केटीएम की लगाई वाट। भारत में लोग अब दमदार बाइक्स खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि 125 सीसी सेगमेंट की बाइक काफी ज्यादा बिक रही है। Honda Shine, Bajaj Pulsar और TVS Apache के बाद इसमें TVS Raider का नाम भी जुड़ गया है। स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ आए यह बाइक युवाओं को काफी आकर्षित कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इसे अपडेट किया है। उसके बाद इसकी परफॉर्मेंस और ज्यादा बेहतरीन हो गई है। अब कंपनी को उम्मीद है कि उनकी बिक्री आसमान छुएगी।

TVS Raider 2023 के दमदार फीचर्स
KTM: इस बाइक को TVS ने दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। TVS Raider के मिड-स्पेक्स वेरिएंट में इन्वर्टेड LCD डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें रियल-टाइम माइलेज, फ्यूल रेंज, गियर पोजिशन, हेलमेट रिमाइंडर, थ्री-ट्रिप मीटर्स, ऑडोमीटर, क्लॉक, टॉप स्पीड, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर इत्यादि जैसी जानकारियां मिलती हैं.
KTM स्पोर्टी की बत्ती बुझाने आ गई TVS Raider 125CC मचा रही है तहलका, फीचर्स और दमदार इंजन से KTM की लगाई वाट
KTM: इसके टॉप वेरिंएट में 5 इंच का TFT कंसोल दिया गया है जो कि ब्लूटूथ वॉयस असिस्ट सिस्टम के साथ आता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वेदर अपडेट्स, म्यूजिक कंट्रोल्स, कॉल/मैसेज नॉटिफिकेशन और क्रिकेट स्कोर अपडेट जैसी जानकारियां मिलती हैं.

TVS Raider 2023 इंजन
KTM: इस बाइक में आपको बेहतरीन इंजन देखने मिलता है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में 124.8 सीसी का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.22 बीएचपी की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 5.9 सेकेंड में 0 से 60 KMPH की रफ्तार पकड़ लेती है।
TVS Raider 2023 की कीमत
वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
SINGLE SEAT 93,719
SPLIT SEAT 94,719
SX 100,820