Maruti Suzuki Alto – Maruti Omni: पाकिस्तान देश बढ़ती हुई महंगाई की वजह से लगभग 4 साल से परेशान है. इमरान ख़ान के नेतृत्व वाली सरकार में आज पाकिस्तान की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है.रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कच्चे तेल की बढ़ती क़ीमतों के कारण पाकिस्तान के और भी ज्यादा बुरे हाल हो चुके है. पाकिस्तानी रुपया 182 रुपये प्रति डॉलर की दर के सबसे निचले स्तर को छू चुका है.
इन सब वजहों के कारण ही पाकिस्तान का कार कारोबार भी काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान के अंदर कारो की मैन्युफैक्चरिंग एक दम शून्य है और उसे सारी गाड़ियां बाहर से ही इंपोर्ट करनी पड़ती है। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपको पाकिस्तान में बिकने वाली गाड़ियों की जानकारी उनकी कीमत के साथ आपको देगे
भारत में ‘Maruti Suzuki Wagon R’ काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसकी क़ीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होकर 7.10 लाख रुपये तक के बीच की होती है, लेकिन पाकिस्तान में यही ‘Suzuki Wagon R’ की क़ीमत 18.77 से शुरू होकर 21.58 लाख तक के बीच में बिक

भारत में ‘Maruti Suzuki Celerio’ के नाम से पॉपुलर कार की क़ीमत 5.15 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच तय की गई है. पाकिस्तान में इस कार ‘Suzuki Cultus’ के नाम से जाना जाता है और जिसकी क़ीमत 16.55 लाख रुपये से 19.75 लाख पाकिस्तानी रुपये के बीच की बताई जाती है.जानिए अब किस हाल में 90 के दशक की मशहूर अदाकारा ममता कुलकर्णी
5- Swift
भारत में ‘Maruti Suzuki Swift’ की क़ीमत 5.90 से शुरू होकर 8.77 लाख रुपये तक चली जाती है, पर पाकिस्तान में यही Suzuki Swift कार की क़ीमत 25 लाख रुपये से शुरू होकर 29 लाख तक बिकती है.
भारत में Honda City कार की क़ीमत 11.63 लाख से 13.58 लाख रुपये के बीच तय की गई है. जबकि पाकिस्तान में यही Honda City 24.5 लाख रुपये से शुरू होकर 28.6 लाख पाकिस्तानी रुपये तक चली जाती है.

भारत में Toyota Yaris की क़ीमत 9.16 लाख रुपये तय गई है,वही पाकिस्तान में यही Toyota Yaris कार की क़ीमत 25 लाख पाकिस्तानी रुपये के क़रीब चली जाती है.ये हैं साउथ के मुकेश अंबानी, 369 गाड़ियों के मालिक रोज करते हैं अलग कार की सवारी
भारत में Toyota Fortuner कार का डीज़ल वैरिएंट 38 लाख रुपये के क़रीब बताया जाता है, जबकि पाकिस्तान में इस कार की क़ीमत 92 लाख पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा की है.
किसानों की आय बढ़ायेगी ये 5 सुगंधित धान की नई किस्में, जानें लाभ और विशेषताएं?