Electric Hero HF Deluxe जानिए न्यू लुक और फीचर्स के बारे में
Electric Hero HF Deluxe: हीरो के फैंस के लिए खुशखबरी है. अब उनके मनपसंद बाइक इलेक्ट्रिक व्हीकल में लांच हो रही है. इसकी स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.पेट्रोल का पैसा भी बचेगा.
मुंबई का स्टर्टअफ GoGo A1 हीरो की बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट भी तैयार कर रही है. कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर के मॉडल अपनी इलेक्ट्रिक वर्जन किट लॉन्च की. अब कंपनी HF Delux के लिए किट तैयार करने पर कार्य कर रही है. जानिए इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में…
GoGo A1, अपनी बनाई गई किट पर 3 साल की वारंटी भी देता है. स्केट को इस्तेमाल करने के लिए आपको RTO से ग्रीन नंबर प्लेट लेनी होगी. इसके बाद आप अपनी पेट्रोल वाली HF Delux को Hero Electric HF Delux में बदल पाएंगे.

स्कर्ट के साथ आपको 2KW की मोटर मिलेगी. इसमे एक MCB और कनवर्टर भी उपलब्ध है.जिससे बाइक शक्तिशाली होगी.जो 63Nm तक का टॉर्च जनरेट कर पाएगी. इलेक्ट्रिक किट लगाने के बाद अपकी बाइक 100 किलो से 300 किलो तक का वजन उठा लेगी. और 70 से 80 किलोमीटर तक चल पाएगी. फुल चार्ज के बाद 150 से 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी.
जानिए किट की कीमत
अभी कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. परंतु मार्केट एक्सपोर्ट के हिसाब से इसकी कीमत लगभग ₹35000 है. बैटरी आप खरीद भी सकते हैं और किराए पर भी ले सकते है. जीएसटी और अन्य टैक्स को मिलाकर थोड़ा पैसा लगेगा. परंतु इस खर्चे के बाद आप हर दिन के पेट्रोल के खर्चे से बचेंगे.
Office Tips: ऑफिस में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना इंक्रीमेंट पर पड़ेगा बुरा असर
Black spot on feet: पैरों के काले धब्बों को कम करने के लिए, अपनाएं यह घरेलू उपाय
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने एक्टर सलमान खान को बताया ‘खास दोस्त’, आमिर खान पर कही ये बात
Tata Harrier, Safari, Nexon, Tiago, Tigor पर 45000 रुपये तक का Offer, कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू