खतरों के खिलाड़ी 12 में बीते हफ्ते के एक एपिसोड में दिखाया गया कि स्टंट के दौरान रुबीना दिलैक और कनिका मान के बीच झड़प हुई थी। रुबीना ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। अब कनिका का रिएक्शन आया है।

खतरों के खिलाड़ी 12‘ में बीते हफ्ते के एक एपिसोड में दिखाया गया कि स्टंट के दौरान रुबीना दिलैक और कनिका मान के बीच झड़प हुई। इस स्टंट को शुतुरमुर्ग के बीच कंटेस्टेंट को करना था जिसे रुबीना ने जीता था।
उनका आरोप था कि कनिका ने धोखाधड़ी की और स्टंट से पहले मोबाइल पर सर्च किया कि शुतुरमुर्ग का स्वभाव कैसा होता है और उसे कैसे काबू में करते हैं। दोनों के बीच बहस हुई। दूसरे कंटेस्टेंट ने भी अपनी राय रखी। किसी ने रुबीना का पक्ष लिया तो कोई कनिका का सपोर्ट करता दिखा। अब इस पर कनिका ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी बात रखी है।
Panchang Today : आज इन शुभ मुहूर्तों में करें शनिदेव की अराधना, पंचांग से जानें राहुकाल का समय
Tata Blackbird:टाटा ब्लैकबर्ड टाटा देगा क्रेटा को टक्कर लॉन्च होने जा रही हैं, देखिए फीचर्स और कीमत
रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट पर बोलीं करीना कपूर, कहा- ‘इससे केवल ये साबित होता है कि…’
Smart Cooking Tips : खाना पकाने के स्मार्ट कुकिंग टिप्स
क्या सलमान खान और प्रीति ज़िंटा ने सालो पहले करी थी शादी,ये है तस्वीरों के पीछे की सच्चाई