kia Motor India ने अपनी दो पॉपुलर SUV 2022 Sonet और 2022 Seltos वर्जन लॉन्च कर दिए हैं.
Kia Motor India ने अपनी दो पॉपुलर SUV 2022 Sonet और 2022 Seltos वर्जन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने इन दोनों कारों को पहले से बहुत सुरक्षित बनाया है और अब ये दोनों 4 एयरबैग्स के साथ लॉन्च की गई हैं. कंपनी ने मुकाबले के हिसाब से दोनों को ताजा अंदाज में भी पेश किया है.
- 2022 Kia Sonet और Seltos लॉन्च
- पहले से काफी सुरक्षित हुई नई SUV
- मुकाबले के हिसाब से मिला ताजा अंदाज
नई दिल्लीः किआ इंडिया (Kia India) ने मार्केट में अपडेटेड सॉनेट सबकॉम्पैक्ट SUV (Kia Sonet Compact SUV) और मिडसाइज किआ सेल्टोस (Kia Seltos) SUV लॉन्च कर दी है. ताजा अंदाज में सॉनेट और सेल्टोस को कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है ताकि सेगमेंट में ये दोनों दमदार मुकाबला पेश कर सकें. सबसे बड़ा बदलाव कार की सेफ्टी में किया गया है और इन दोनों SUV के साथ कंपनी ने 4 एयरबैग्स सामान्य रूप से दिए हैं जिनमें साइड एयरबैग्स शामिल हैं. 2022 किआ सॉनेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.15 लाख रुपये है, वहीं किआ सेल्टोस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.19 लाख रुपये रखी गई है.

2022 किआ सॉनेट
सेल्टोस और कार्निवल के बाद किआ सॉनेट भारतीय मार्केट में कंपनी का चौथा प्रोडक्ट है और कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV को पूरी तरह पैसा वसूल बनाया है. किआ सॉनेट के 2022 मॉडल को चार एयरबैग्स और दो नए बॉडी कलर्स – इंपीरियल ब्लू और स्पार्कलिंग सिल्वर पेश किया गया है जो वेरिएंट पर निर्भर करता है. नई सॉनेट के साथ 4.2-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेमी लैदरेट सीट्स के साथ सफेद तुरपाई और नया किआ लोगो दिया गया है. सॉनेट के साथ मिले स्टैंडर्ड फीचर्स में रियर सीट बैक फोल्डिंग नॉब, साइड एयरबैग्स और हाइलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं.

ये भी पढ़े-Vidhwa Pension Yojana : सरकार ने विधवा पेशन बढ़ाने का लिया फैसला,जानिए कितने पैसे बढ़कर मिलेंगे
2022 किआ सेल्टोस
अपडेटेड किआ सेल्टोस में सबसे बड़ा बदलाव आईएमटी तकनीक का जुड़ना है. ये एक सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम है जो पहले से किआ सॉनेट में दिया जा रहा है. ये पहली बार है जब इस तकनीक को डीजल वेरिएंट में भी पेश किया गया है. नई सॉनेट के साथ दिए गए दो नए रंग 2022 सेल्टोस के कुछ वेरिएंट्स के साथ भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा SUV को अलग से एक डुअल टोन कलर दिया गया है जो ग्रैविटी ग्रे के साथ ऑरोरा ब्लैक पर्ल है. सेफ्टी की बात करें तो कार में साइड एयरबैग्स, ईएससी, वीएसएम, बीए, एचएसी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स दिए गए है.

Singrauli Samachar: शुरूआती गर्मी में ही बिजली की आंख मिचौली शुरू
Online payment: UPI transaction के दौरान हुआ transaction failed, जानिए कैसे करें इस प्रॉब्लम को ठीक
Skin Care Tips: पानी में ये 4 चीजें मिला कर पीजिये चेहरे पर आ जाएगी चमक, जानिए क्या है वो 4 चीजे ?
Bounce Infinity E1 की डिलीवरी 18 अप्रैल से होगी शुरू, जानिए इस electric scooter में क्या है खास
मात्र 1 लाख रूपये में Maruti Alto फस्ट ओनर के साथ CNG किट फिटेड, देखें सारी डिटेल्स ?
Singrauli Samachar: सिंगरौली में 1 लाख 407 बिजली उपभोक्ता के 3964.71 करोड़ रूपए की बिजली बिल माफ
SIDHI NEWS लोकत्रंत का चीरहरण: नंगा कर पत्रकार को बेदम पीटने वाले TI पर हो मुकदमा पंजीबद्ध
Maruti Suzuki Alto आ रही है ये 5 बड़े बदलाव, जानिए इसके बारे में