Kia Carens MPV भारत में हुई लॉन्च, किससे होगा मुकाबला, क्या है …
Kia India ने हालिया लॉन्च Carens MPV की कीमत में जोरदार इजाफा किया है. अब ग्राहकों को ये सस्ती 7-सीटर 60,000 रुपये तक महंगी पड़ेगी और कैरेंस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 9.60 लाख रुपये हो गई है. तो अगर आप किआ कैरेंस (Kia Carens) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बजट बढ़ा लीजिए.

- Kia Carens की कीमतों में इजाफा
- 60,000 रुपये तक बढ़े कार के दाम
- 9.60 लाख रुपये हुई शुरुआती कीमत
नई दिल्लीः Kia Carens 7-Seater MPV है जो भारत आते ही ग्राहकों के दिलों पर छा गई है. कंपनी की ये किफायती कार है जिसे ग्राहकों की ताबड़तोड़ बुकिंग मिल रही है. इस किफायती MPV की भारी डिमांड के बीच किआ इंडिया ने नई कैरेंस 7-सीटर की कीमतों में 60,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है. दाम बढ़ने के बाद Carens की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 9.60 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 17.50 लाख रुपये तक जाती है. बताने की जरूरत नहीं है कि किआ की हालिया लॉन्च कैरेंस को मार्केट में कितना पसंद किया जा रहा है,

21 KM से ज्यादा माइलेज
भारत में इस कीमत पर किआ कैरेंस का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होने वाला है जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार है. अपनी कारों के साथ शानदार फीचर्स देने के चलते किआ दुनियाभर में मशहूर है और कैरेंस के साथ भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है. कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में नई कैरेंस 21 किमी से भी ज्यादा माइलेज देती है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत मानी जा सकती है. मार्केट में नई कैरेंस का मुकाबला Hyundai Alcazar, MG हैक्टर+, Tata Safari, Mahindra XUV700 और Toyota Innova Crysta से शुरू हो गया है.

कनेक्टेड कार तकनीक
साउथ कोरिया की कार निर्माता का ये भारत में चौथा प्रोडक्ट है जिसके साथ पूरी तरह एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, 10.25-इंच टचस्क्रीन के साथ किआ कनेक्ट नाम की कनेक्टेड कार तकनीक, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन और सनरूफ जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के मामले में भी कैरेंस को दमदार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें :Madhya Pradesh की IAS शैलबाला मार्टिन को हो गया पत्रकार से प्यार, अब करेगी शादी,बड़ी दिलचस्प है love story
तीन इंजन विकल्प
किआ कैरेंस के साथ स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन विकल्प दिए गए हैं. इन तीनों इंजन के साथ कंपनी ने सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, वहीं टर्बो-पेट्रोल और ऑयल बर्नर इंजन के साथ विकल्प में क्रमशः 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो यहां 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, HAV, VSM, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, BAS, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
mukesh ambani – मुकेश अंबानी के पास है अरबों की संपत्ति, फिर भी हमेशा पहनते हैं सफेद शर्ट, वहज हैरान करने वाली
New Maruti Alto 2022: मारुती आल्टो बहुत जल्द न्यू लुक और फीचर्स के साथ लांच होने वाली, जानिए कीमत ?
क्या आप जानते है Nita Ambani कितना महंगा पानी पीती है..? और कहा से आता है..आज जान लीजिये
Mukesh Ambani – मुकेश अम्बानी के घर इटालिया से भी आलीशान बंगले में रहता है साउथ का ये सुपरस्टार
Mahindra Scorpio Model 2022 : दीवाना बना देगी नई Mahindra Scorpio
Hero Splendor Plus: 4500 रुपए में पाए,जल्दी करे नही तो बिक जाएगी,देखे मॉडल और डिटेल्स
14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये
Kia Carens MPV भारत में हुई लॉन्च, किससे होगा मुकाबला, क्या है कीमत