Karva Chauth करवा चौथ का पर्व हर विवाहित महिला के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन खास दिखने के लिए वह अलग-अलग बाजारों ( markets ) में घूमती हैं और खूब खरीदारी करती हैं।
अपने कपड़ों से लेकर जूतों तक का चुनाव वह बहुत सोच-समझकर करती हैं। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं karva chauth के दिन लाल रंग पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि लाल रंग महिलाओं के लिए बेहद खास होता है.
साथ ही कहा जाता है कि लाल रंग विवाहित महिलाओं के लिए विवाह का संकेत माना जाता है। इसलिए आज हम आपको माधुरी दीक्षित के कुछ लाल रंग के ड्रेसेस कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप करवा चौथ ( karva chauth ) पर आसानी से रीक्रिएट और स्टनिंग लग सकती हैं।
रेड कलर थ्री पीस सुट
Karva Chauth करवा चौथ ( karva chauth) पर साड़ी और लहंगा पहनकर बोर हो गई हैं तो माधुरी के इस लुक को जरूर ट्राई करें। यह ड्रेस बहुत ही अनोखी और खूबसूरत लग रही है। बाजार में यह सूट आपको 750 रुपये से लेकर 900 रुपये तक आराम से मिल जाएगा।
करवा चौथ ( karva chauth ) पर स्टनिंग लुक पाने के लिए माधुरी जैसे हेयरस्टाइल में अपने बालों को ढीला और डार्क मेकअप रखें। यह आपके लुक को निखार देगा।
Karva Chauth: करवा चौथ में रेड कलर का आउटफिट पहने से लुक्स माधुरी दीक्षित के तरह
रेड साटन साड़ी
Karva Chauth प्लेन और लाइटवेट साड़ी पहनने वाली महिलाएं इस माधुरी लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। यह लुक बहुत अच्छा है। इस तरह की साड़ी के साथ अपनी सामान्य हाफ स्लीव ब्लाउज़ स्टाइल ट्राई करें।
आप मेकअप में डार्क रेड लिपस्टिक भी लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक बेहद बोल्ड और एलिगेंट ( elegant ) लगेगा। गहनों में आपको केवल झुमके ही पहनने चाहिए। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।

रेड एम्ब्रॉइडेड रफल साड़ी
Karva Chauth एंब्रॉयडरी वाली रफल साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है। ऐसे में अगर आप करवा चौथ पर किसी भारी मौके के लिए कुछ हल्का पहनने की सोच रही हैं तो माधुरी के इस लुक को आप ट्राई कर सकती हैं.
इस साड़ी के साथ आप हैवी ब्लाउज़ कैरी करने की कोशिश करें। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस साड़ी में परफेक्ट लुक पाने के लिए आप माधुरी की तरह बेल्ट भी स्टाइल कर सकती हैं।
ज्वैलरी के बीच उन्होंने सिल्वर कलर के हैवी ईयररिंग्स ( heavy earrings ) कैरी किए हैं। इसके अलावा माधुरी ने अपने मेकअप पर ब्राउन लिपस्टिक लगाई और बालों को खुला छोड़ दिया।