कर्नाटक: दुष्कर्म पर विवादित बयान, कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने मांगी माफी

1
209

यूं तो कांग्रेस राजनीति में नैतिकता का पाठ पढ़ाती रहती है, लेकिन अब कर्नाटक में उनके विधायक और वरिष्ठ नेता ने जो हरकत की है, वह माफी लायक नहीं है। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने दुष्कर्म का मजाक उड़ाया है। रमेश कुमार ने कहा कि जब दुष्कर्म होना ही है तो लेट जाइये और मजा लीजिए। ताजा खबर यह है कि बवाल मचने के बाद रमेश कुमार ने माफी मांग ली है।

जया बच्चन ने की सख्त कार्रवाई की मांग

सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, शर्मनाक हरकत, शर्मनाक हरकत। पार्टी को उनसे निपटना चाहिए और बहुत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह दूसरों के लिए एक उदाहरण हो कि वे इस तरह की बातें न सोचें। अगर आपके पास ऐसी मानसिकता वाले लोग विधानसभा या संसद में बैठे हैं, तो चीजें कैसे बदल सकती हैं? हमें उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देकर एक मिसाल कायम करनी होगी ताकि कोई कभी इस तरह बोलने की हिम्मत न करे। यह घृणित है, मैं स्तब्ध हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here