Thursday, March 23, 2023
HomeमनोरंजनKangana Ranaut: कंगना रनौत ने एक्टर सलमान खान को बताया 'खास दोस्त',...

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने एक्टर सलमान खान को बताया ‘खास दोस्त’, आमिर खान पर कही ये बात

Kangana Ranaut on Salman Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  और एक्टर सलमान खान के बीच में क्या कोई खिचड़ी पक रही है. वे हाल में सलमान खान की बहन की ईद पार्टी में भी देखी गई थीं. अब उन्होंने इस पर पर्दा हटा दिया है. 

Kangana Ranaut on Salman Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज और बॉलीवुड सुपरस्टार्स की तीखी आलोचना के लिए जानी जाती हैं. वे हाल में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में देखी गईं थी. उन्हें पार्टी में देख उनके फैंस हैरान रह गए थे. अब उन्होंने खुद इस बात से पर्दा हटाया है कि वे अर्पिता खान की पार्टी में क्यों गई थीं. 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल में आरजे सिद्धार्थ कानन को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने ईद पार्टी में जाने की वजह बताई है. बकौल कंगना, ‘वह और सलमान खान (Salman Khan) अच्छे दोस्त’ हैं. जब उन्होंने उन्हें पार्टी में इन्वाइट किया तो वह न नहीं कह पाईं और उन्हें प्रोग्राम में जाने का फैसला किया.’ 

‘सलमान खान मेरे अच्छे दोस्त’

बॉलीवुड क्वीन ने इंटरव्यू में कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं बॉलीवुड पार्टियों में नहीं जाती, मैं जहां चाहती हूं वहां जाती हूं. सलमान (Salman Khan) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, उसने पार्टी में बुलाया तो मैं चली गई. वैरी सिंपल.’ फैंस को सलमान खान और कंगना रनौत की दोस्ती की झलक तब भी मिली, जब सलमान ने कंगना को उनकी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ के लिए चीयर किया.’

सलमान ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘विशिंग टीम #धाकड़ द वेरी बेस्ट! @kanganaranaut @rampal72 @smaklai.” कंगना ने सलमान (Salman Khan) की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू माय दबंग हीरो हार्ट ऑफ गोल्ड… मैं फिर कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं. पूरी धाकड़ टीम की तरफ से धन्यवाद.’

Kangana Ranaut, sours by google

अब अपने दम पर करती हैं काम

कंगना (Kangana Ranaut) ने अक्सर अपनी फिल्मों को बढ़ावा नहीं देने के लिए अपने समकालीन लोगों की आलोचना की है. इंटरव्यू में कंगना रनौत इस बात का उल्लेख भी किया. कंगना के मुताबिक, एक समय था जब वह अभिनेताओं और निर्माताओं से अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए मैसेज भेजने का आग्रह करती थीं. बिल्कुल उसी तरह, जैसे वह उनकी फिल्मों के लिए करती थीं. लेकिन उन्होंने देखा कि दूसरे एक्टर्स उनकी फिल्मों के लिए ऐसा नहीं करते थे. इसलिए बाद में उन्होंने भी यह सब करना बंद कर दिया. अब वह इन सबसे ऊपर उठ चुकी हैं और अपने दम पर काम करती हैं. by TaboolaSponsored LinksYou May Like

‘वे केवल ट्रेलर के बारे में बात कर रहे थे’

ईद पार्टी में शामिल होने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘वे केवल ट्रेलर के बारे में बात कर रहे थे. मेरे कहना का मतलब है, जब आप इतने बड़े लेवल पे से एक ट्रेलर से इम्प्रेस है, ये इतना छुपाई  हुई बात क्यों है?’

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म का प्रचार करने के लिए कहा था, उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं अब इससे परे हूं. मणिकर्णिका के समय मैंने आमिर खान सहित लोगों को व्यक्तिगत रूप से बताया था. मैंने यह कहते हुए फोन किया है कि, ‘आप हमेशा मुझे पीके या दंगल जैसे अपने परीक्षणों के लिए बुलाते हैं. आप मेरी फिल्मों के बारे में भी बात करते हैं. अब मैं उस मुकाम से आगे निकल गई हूं.’

जासूसी थ्रिलर में नजर आने वाली हैं कंगना

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही ‘धाकड़’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. यह एक जासूसी थ्रिलर है, जिसमें वे एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल भी काम कर रहे हैं.

Urfi Javed Replies Rahul Vaidya: इस बड़े सिंगर ने फैशन सेंस को लेकर किया टार्गेट, उर्फी ने भी दिया ये धमाकेदार जवाब

वर्ल्ड क्लास स्टेशन के बाहर लड़कियां छलका रही थीं जाम: रानी कमलापति की पार्किंग में कपल पी रहे थे बीयर, महिला SI से बदतमीजी

कथावाचक प्रदीप मिश्रा का बेटा हुआ कक्षा आठवीं में हुआ फेल! बिना पढ़े बच्चों को पास कराने का करते थे दावा

Shilpi Raj MMS से ज्यादा वायरल हो रहा है bhojpuri actress Madhu Sharma का वीडियो, देखिये यहां

Hot web series: इस वेब सीरीज में टूटी हर सीमा, एक्ट्रेस शरन्या जे कौर ने जमकर दिए बोल्ड सीन्स

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments