Happy Janmashtami 2022 SMS:इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 18 व 19 अगस्त को पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन भक्त कान्हा के लिए उपवास रखते हैं और रात 12 बजे विधि-विधान के साथ उनका जन्मोत्सव मनाते हैं।

Happy Janmashtami Wishes, SMS, Quotes and Images 2022: साल 2022 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 18 व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। कृष्ण जन्मोत्सव पर लोग आधी रात को कन्हैया जी की विधिवत पूजा करते हैं। इस दिन का कृष्ण प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन पूजा-अनुष्ठान के साथ गली-मोहल्लों में मटकी फोड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार खुशियां लेकर आता है। ऐसे में आप भी अपनों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना भेजकर उनके जीवन में सुख-समृद्धि व खुशियों के आगमन की कामना कर सकते हैं।
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी 2022 की बधाई
श्री कृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिया जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्म की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
Sapna Choudhary2022: –सपना चौधरी अपने डांस के लिए बेहद मशहूर हैं
Mahindra Scorpio: नई Scorpio Classic की बाजार में जबरदस्त धूम, देखें खूबसूरत फोटो
अगर आपके पास भी मौजूद है यह नोट तो आप भी घर बैठे पा सकते है 5 लाख रूपए, देखे डिटेल