Janhvi Kapoor अपने कातिलाना अंदाज में इस एक्ट्रेस ने ढाया कहर बैकलेस ड्रेस में कातिलाना हुस्न को फ्लॉन्ट करती आयी नजर सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहने वाली श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक बार फिर अपने फैन्स के दिलो की धड़कने बड़ा दी है एक अवॉर्ड्स नाइट के लिए बेहद खूबसूरत अंदाज में तैयार होकर पहुंचीं. जाह्नवी कपूर ने ऐसे कातिलाना अंदाज में फोटो शूट कराया है जिसे देखने वाले की आँखे फटी की फटी रह जाएगी।
अपने फैन्स की धड़कनो को कर रही बेकाबू

Janhvi Kapoor एक अवॉर्ड्स नाइट में जलपरी (mermaid) बन, जाह्नवी ने टाइट गाउन में अपने कातिलाना हुस्न को फ्लॉन्ट कर दिल धड़काने वाले पोज़ दिए है. जाह्नवी के इस लुक ने फैन्स को दीवाना बना दिया. सोशल मीडिया पर जाह्नवी ने इस लुक की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं

Janhvi Kapoor जाह्नवी कपूर ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है जिनमे की उनका कातिलाना हुस्न केहर ढा रहा है एक पोस्ट में जिसमें एक्ट्रेस अपने गाउन के बैकलेस हिस्से को फ्लॉन्ट कर रही हैं. उसमे उनकी पीठ उनके घने लंबे बालों से छुप गई है.
जाह्नवी कपूर का पूरा मर्मेड लुक इस तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है. जाह्नवी के गाउन का कलर हो, इसकी फिटिंग हो या फिर इसका सेक्सी नेक, सभी कुछ बहुत सुंदर है. गाउन की एक्सटेंडेड स्लीव्स भी काफी खूबसूरत हैं.
Janhvi Kapoor अपने कातिलाना हुस्न से ढाया कहर तस्वीरें देख फैन्स हुए दीवाने

Janhvi Kapoor ‘मिली’ फिल्म की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस फोटो में अपने कातिलाना फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. जाह्नवी के इस पोज को देखकर उनके फैन्स के दिलों में तूफान उठ रहा है और इस बात का प्रूफ एक्ट्रेस के कमेन्ट सेक्शन में देखा जा सकता है.
इस फोटो में आप जाह्नवी कपूर की साइड प्रोफाइल को देख रहे हैं जिसमें उनके सेक्सी एक्सप्रेशन्स दिल में खलबली मचाने वाले हैं. जाह्नवी के जलपरी (मर्मेड) वाले लुक की यह झलक काफी खूबसूरत है.

Janhvi Kapoor जाह्नवी की ये तस्वीर भी बेहद बोल्ड है जिसमें सबका ध्यान उनकी ड्रेस के नेक पर है. जाह्नवी ने अपना एक हाथ अपने सीने पर रखा हुआ है और उससे कहीं न कहीं उनका एक्सपोज्ड क्लीवेज साफ नजर आ रहा है.