Tuesday, March 28, 2023
Homeमध्यप्रदेशJabalpur News: महिला पटवारी को लोकायुक्त 12 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए...

Jabalpur News: महिला पटवारी को लोकायुक्त 12 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए दबोचा

Jabalpur News: महिला ने चालाकी दिखाते हुए खुद रुपए नहीं लिए थे लेकिन वह लोकायुक्त टीम से खुद को ज्यादा देर तक बचा पाने में नाकामयाब रही

Jabalpur News: मध्यप्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर में महिला पटवारी की रिश्वतखोरी पकड़ी गई।लोकायुक्त पुलिस ने महिला पटवारी को एक किसान से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।महिला ने चालाकी दिखाते हुए खुद रुपए नहीं लिए थे, लेकिन वह लोकायुक्त टीम से खुद को ज्यादा देर तक बचा पाने में नाकामयाब रही।पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जबलपुर जिले के बरेला उप तहसील में पदस्थ महिला पटवारी ममता मोटवानी को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला पटवारी ने एक किसान से खेत का नक्शा पास करवाने की एवज में 12 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थी। जानकारी के मुताबिक किसान राजेंद्र श्रीपाल का बरेला मेन रोड पर 1 एकड़ का खेत है, जो रिंग रोड के दायरे में आ रहा है। इस खेत का सीमांकन करवाने के लिए राजेंद्र श्रीपाल ने उप तहसील में आवेदन दिया था. इसका सीमांकन भी हो चुका है, नक्शा भी बन चुका है। लेकिन पटवारी ने तहसीलदार से नक्शा पास करवाने की एवज रिश्वत की मांग की थी।

Jabalpur News: महिला पटवारी को लोकायुक्त 12 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए दबोचा

Jabalpur News

12 हजार रुपए में तय हुआ था सौदा

Jabalpur News: महिला पटवारी ने किसान राजेंद्र श्रीपाल से तहसीलदार से नक्शा पास करवाने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी. पटवारी ममता मोटवानी ने आवेदक से कहा था कि नक्शा पास करवाने के लिए तहसीलदार को भी पैसे देने होंगे।इसके बाद आवेदक राजेंद्र श्रीपाल ने लोकायुक्त पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस लोकायुक्त पुलिस ने बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए राजेंद्र श्रीपाल को दोबारा पटवारी के पास भेजा और उनके बीच 12 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

Jabalpur News: सबूत जुटाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने राजेंद्र श्रीपाल को रिश्वत देने के लिए रंग लगे नोट दिए। फिर ममता मोटवानी के पास भेज दिया. ममता मोटवानी ने चालाकी दिखाते हुए खुद पैसे ना लेकर रिटायर्ड कोटवार कैलाश झारिया के जरिए पैसे ले लिए, लोकायुक्त पुलिस दोनों को रंगे हाथों धरदबोचा. जब पुलिस ने कोटवार पूछताछ की तो उसने कहा पटवारी ममता मोटवानी के कहने पर ही उसने रिश्वत के पैसे लिए हैं. फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments