Gmail में अपने यूज़र्स को लिखना हुआ अब आसान इंगलिश में भी आसानी से लिख पायेंगे

0
32
photo by google

जीमेल की तरफ से एक ननया फीचर निकाला गया है, जिससे मोबाइल यूजर्स आसानी अंग्रेजी में फटाफट मेल लिख सकेंगे। खासतौर पर ये फीचर ऐसे लोगों के लिए है, जिनको अंग्रेजी ज्यादा अच्छी नहीं है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स अपनी भाषा में मेल लिखेंगे और जीमेल इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा। देखा जाए तो यह फीचर बिजनेस यूज़र्स के लिए भी काफी फायदेमंद होगा, जो अमूमन देश और विदेश में काम करते हैं।

लोगों की माने तो इसका इस्तेमाल केवल प्रोफेशनल लोग ही कर सकते हैं क्योंकि इसे अंग्रेजी भाषा में लिखना अनिवार्य होता है। कई ऐसे भी हैं जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती पर मेल लिखने के लिए अंग्रेजी का आना अनिवार्य है ऐसे में उन्हें दूसरों की मदद लेनी पड़ती है।

Gmail

क्या कहा गूगल ने
गूगल ने मंगलवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा कि, आज से जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर एक नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन का ऐलान करते हुए हमे काफी खुशी हो रही है। यह अलग-अलग भाषा में आसानी से बातचीत करने में योग्य बनाएगा। उन्होंने कहा कि यूजर्स काफी समय से इस सुविधा की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़े शुरु कीमत पर बाजार में उतरी सिर्फ 30 हजार में Bajaj Pulsar NS200,जाने फीचर्स

कैसे कर सकेंगे ट्रांसलेट
इससे यूजर्स को कोई भी भाष पढ़ने और समझने में मदद मिलेगी। मोबाइल पर मेसेज का अनुवाद करने के लिए यूजर्स को बैनर पर ट्रांसलेट ऑप्शन को चुनना होगा और अपने अनुसार भाष को चुनना होगा। गूगल ने जानकरी दी कि, यह बैनर तब दिखाई है जब किसी संदेश के कंटेंट की भाषा आपके अकाउंट सेटिंग्स में ‘गूगलडॉटकॉम मेल डिस्प्ले भाषा’ से अलग होती है।

Gmail के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर को अपने फोन में इस एप को अपडेट करना होगा। इस अपडेट के बाद से आपको Gmail में जाकर देखना होगा जहां मोबाइल के टॉप में एक छोटा सा बैनर दिखेगा।

Gmail

यह फीचर अधिकतर भाषाओँ के लिए उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बस आपको अपनी भाषा को चुनना होगा और इसके बाद मेल लिखना शुरू करना होगा। जीमेल इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा। आप ट्रांसलेट हुए मेल को देख और सुन भी सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।

यूजर्स यह भी चुन सकेंगे कि जीमेल हमेशा खास भाषाओं का अनुवाद करे या खास भाषाओं का अनुवाद न करे। साथ ही फीचर में एडमिन कंट्रोल नहीं है।

Business Idea: कांकरेज नस्ल की गाय की खुबिया जान यह जाओगे दंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here