कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाई
अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर के गिरोह को 5 क्विंटल 3 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के सांथ आईसर ट्रक जप्त।
अनोखी आवाज के साथ सच्चाई दिखाना📰📄🖋️
M.P.S की खास रिपोर्ट।
जिला सिंगरौली के कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता जब उड़ीसा से 5 क्विंटल 3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से
बलंगी होते हुए सिंगरौली से रीवा जा रहे आईसर ट्रक कं. MH 04 GC 0081 को कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर के ग्राम पंचायत बरहपान में धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 31/01/ 20 22 को रात्रि में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की एक आईसर ट्रक कं. MH 04 GC 0081 से अवैध
गांजा मादक पदार्थ का परिवहन बलंगी के रास्ते उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर होकर सिंगरौली के रास्ते रीवा तरफ जा रहा है। बरहपान बार्डर होकर उक्त गाड़ी मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी, मुखबिर से प्राप्त उक्त सूचना के संबंध में थाना प्रभारी वैढन द्वारा प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं नगर पुलिस
अधीक्षक देवेश पाठक को अवगत कराया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया।
5 कुंटल 3 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका बाजार मूल्य करीबन एक करोड़ पचास लाख रुपए है।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देश के मुताबिक कोतवाली प्रभारी द्वारा कार्यवाही हेतु 15 सदस्यीय टीम गठित कर मय अनुसंधान सामग्री के तीन बोलेरो वाहनो से रवाना होकर मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के बार्डर बरहपान
पहुचकर नाकाबंदी की गई देर रात्रि आईसर ट्रक कं. MH 04 GC 0081 का चालक (म. प्र.) सीमा में प्रवेश करने के उपरांत ग्राम बरहपान पहुचा जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त आईसर ट्रक को रोककर ट्रक की तलासी ली गई तो ट्रक के में पोहा चिवड़ा की 136
बोरियों के नीचे 24 बोरो में भरा हुआ 5 क्विंटल 3 किलोग्राम गांजा मादक पदार्थ जिसका बाजार मूल्य करीबन एक करोड़ पचास लाख रूपये का मिला जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुये कोतवाली प्रभारी द्वारा मौके पर आरोपीगण अमित कुमार पटेल उर्फ गोलू पिता समयलाल पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर थाना अमरपाटन जिला सतना एवं अमित उर्फ अप्पू पटेल
पिता राजेन्द्र पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर थाना अमरपाटन जिला सतना के कब्जे से जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 165/2022 धारा 8/20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
गांजा परिवहन कर रहे आईसर ट्रक कीमती करीबन 25 लाख को भी जप्त किया गया।
गांजा परिवहन में उपयोग किये जा रहे उक्त आईसर ट्रक कीमती करीबन 25 लाख को भी जप्त किया गया। पकड़े गये दोनो आरोपियों से पूछताछ की गई जिस पर उनके द्वारा उक्त माल गांजा तस्कर नृपेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह निवासी ग्राम खैरा थाना चोरहटा जिला रीवा (म.प्र.) के द्वारा बलंगीर उड़ीसा भेजकर अपने छत्तीसगढ एवं
उड़ीसा के सहयोगियों के माध्यम से लोड कराना तथा माल की डिलेवरी रीवा एवं ईलाहाबाद में कराये जाने के तथ्य बताये है। जिनके संबंध में आरोपीगण से विस्तृत पूंछताछ की जा रही है। इस प्रकार सिंगरौली पुलिस को अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफास करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी है।
उपरोक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान :- निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय उनि. उदयचन्द्र करिहार, संदीप नामदेव, महेन्द्र सिंह,सउनि. पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी
, प्र.आर. पंकज सिंह, अरूण पटेल, आरक्षक महेश पटेल, जीतेन्द्र सिंह सेंगर,अभिमन्यू उपाध्याय, धर्मेन्द्र
कोल, राजकुमार द्विवेदी, दिलीप धाकड़, संजीत कोल एवं सायबर टीम की भूमिका रही।