हर महीने करने होंगे सिर्फ 500 रुपए निवेश
Investment Tips: यदि आप भी रिटायरमेंट तक आमिर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको हर महीने म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये सिर्फ 500 रुपए जमा करने होंगे लेकिन ध्यान रहे की इस सिलसिले को आपको कभी तोड़ना नहीं है और लगातार 40 साल तक हर महीने 500 रुपए को SIP में डालते रहना होगा और यदि आप इसमें सफल रहते है तो रिटायरमेंट तक एक बड़ा अमाउंट आसानी से तैयार हो जाएगा|
लेकिन हम आपको बिना मेहनत के ही अमीर बनने का रास्ता बता रहे हैं. बस आपको धैर्य और अनुशासन बनाए रखना होगा. अगर 20 साल की उम्र से ही आप इन दोनों नियमों का सही ढंग से पालन करते हैं तो रिटायरमेंट तक आपके पास इतना पैसा होगा कि लोग आपसे अमीर बनने का तरीका पूछने लाइन लगाकर आएंगे.

जानिए कितना मिलेगा रिटर्न
यदि आप 20 साल की उम्र में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये हर महीने सिर्फ 500 रुपए को इन्वेस्ट करना शुरू करते हैं तो हर साल आपका 6000 रुपए को इन्वेस्ट करना होगा और इस तरह 40 साल तक आप कुल 2.40 लाख रुपए को इसमें इन्वेस्ट करेंगे और यदि इस इन्वेस्टमेंट पर आपको हर साल करीब 12 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है क्योकि म्यूच्यूअल फंड में यह रिटर्न आसानी से मिल ही जाता है तो मेच्योरिटी तक आपका कुल रिटर्न 57,01,210 रुपए होगा यानी उस समय आपके पास टोटल 59,41,210 रुपए हो जायेंगें|
यह भी पढ़े जल्द मार्केट में लांच होने वाली KTM का वर्चस्व ख़त्म करने आ रही HIMALAYAN 450,मिलेंगे बेजोड़ फीचर्स
बस इस सिलसिले को आप कभी तोड़ना नहीं और लगातार 40 साल तक हर महीने 500 रुपये सिप में डालते रहेंगे तो रिटायरमेंट तक एक बड़ा अमाउंट तैयार हो जाएगा.
Investment Tips: जानिए यदि एकमुश्त इतना पैसा लगाएगें तो कितना रिटर्न मिलेगा
अभी तो आपने सिर्फ बूंद-बूंद से नोटों का घड़ा भरते देखा है तो सोचिए यदि आप 2.40 लाख रुपए एकमुश्त म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर देते हैं तो आपको 40 साल में इतना रिटर्न मिलेगा जिसके बारे में आपने काफी सोचा भी नहीं होगा क्योकि एकमुश्त 2.40 लाख रुपए के निवेश पर आपको 12 फीसदी की ब्याज दर से करीब 2,20,92,233 रुपए का रिटर्न मिलेगा और इस तरह मेच्योरिटी पर आपके पास कुल रकम 2,23,32,233 रुपए हो जाएगी|

इसकी बानगी भी एक कैलकुलेशन से देख लीजिए. अगर आप 2.40 लाख रुपये एकमुश्त म्यूचुअल फंड में डाल देते हैं तो आपको 40 साल में इतना रिटर्न मिलेगा कि सोचा भी नहीं होगा
Earring Designs 2023: फैसी लुक पाने के लिए ट्राई करे, ये इयररिंग्स डिज़ाइन