Tuesday, March 21, 2023
HomeइंदौरIndore News: कल इंदौर के राजवाड़ा और गोपाल मंदिर मचेगी रंगपंचमी की...

Indore News: कल इंदौर के राजवाड़ा और गोपाल मंदिर मचेगी रंगपंचमी की धूम, देखे अद्धभुत नजारे

Indore News:कल इंदौर में मचेगी रंगपंचमी की धूम, राजवाड़ा और गोपाल मंदिर हो जायेँगे अद्रश्य, देखे अद्धभुत नजारे भारत के सबसे प्रमुख त्योहारो में से एक है होली के पांच दिनों के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर में विश्व प्रसिद्ध गेर की तैयारियां शुरू हो गई है। कल रविवार के दिन रंग पंचमी होने के कारण गेर और भी ज्यादा भव्य और धूम धाम से मनाया जायेगा।

इस बार विश्व धरोहर की सूची में गेर को शामिल करने के लिए आसमान में उड़ेगा ड्रोन कैमरा इससे फोटो वीडियो लिए जायेंगे लेकिन इन फोटो वीडियो में राजवाड़ा और गोपाल मंदिर नहीं दिखेंगे इसके साथ ही कई प्रमुख भवन गेर वाले दिन गायब हो जाएंगे। इंदौर की गेर देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं।

गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में करेंगे शामिल

Indore News
photo by google

Indore News:इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने साल 2020 में भी गेर को विश्व धरोहर में शामिल करने का प्रयास किया था। लेकिन तब कोरोना काल के वजह से गेर पर रही थी। लेकिन इस बार सबका यही प्रयत्न रहेगा की गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराया जाये। जिससे इंदौर का नाम और भी रोशन होगा।

प्रशासन से रखी गेर सम्बंधित प्रतियोगिता

Indore News:इंदौर प्रशासन की और से रंगपंचमी के अवसर पर गेर से संबंधित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। गेर से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज जुटाकर आखिर में शासन के माध्यम से यूनेस्को को भेजा जाएगा। कलेक्टर इलैया राजा टी ने गेर संचालकों की हुयी बैठक में गेर के पुराने फोटो व दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही थी।

रंगपंचमी पर ये संस्थायें निकलेगी गेर

Indore News: कल इंदौर के राजवाड़ा और गोपाल मंदिर मचेगी रंगपंचमी की धूम, देखे अद्धभुत नजारे

photo by google

Indore News:होली के पांच दिन बाद आने वाली रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर की ये प्रमुख संस्थाए टोरी कार्नर महोत्सव समिति, संगम कार्नर, मॉरल क्लब, रसिया कार्नर, राधाकृष्ण फाग यात्रा, श्रीकृष्ण फाग यात्रा, संस्था संस्कार, बाणेश्वर समिति, माधव फाग यात्रा आदि द्वारा गेर और फाग यात्रा बड़े ही धूम धाम से निकाली जाएगी। इसके साथ ही अन्य संस्थाओं के द्वारा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रंगारंग गेर का आयोजन किया जायेगा।

Indore News:होली के रंग में भंग डालने वालो को मजा चखाएगी पुलिस

Indore News:गेर के इस खास अवसर पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। CCTV सहित अन्य उपकरणों से पुलिस करेगी निगरानी। साथ ही रंग में भंग डालने वालों को मजा चखाएगी पुलिस। कोई भी व्यक्ति शराब या अन्य मादक पदार्थ सेवन कर गेर में शामिल होकर हुड़दंग मचाया तो उसको हवालात में मानना पड़ेगा रंगपंचमी।

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments