Tuesday, March 21, 2023
Homeराष्‍ट्रीयIndian Railways New Rules: ट्रेन में सोने को लेकर भी बना अब...

Indian Railways New Rules: ट्रेन में सोने को लेकर भी बना अब नया नियम, जान लीजिए,नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना।

अब ट्रेन में सोने को लेकर भी बना नियम, जान लीजिए नयी गाइडलाइन वरना देना पड़ सकता है जुर्माना 

अब ट्रेन में सोने को लेकर भी बना नियम, जान लीजिए नयी गाइडलाइन वरना देना पड़ सकता है जुर्माना हाल ही में रेलवे ने एक नया नियम बनाया है जिसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी है मोबाइल पर गाने सुनने के अलावा कई शिकायतें ऐसी भी रेलवे को मिली थीं कि Train में लोग ग्रुप में बैठकर ऊंची आवाज में बातें करते हैं और हंसी मजाक करते हैं। वहीं इसके अलावा लाइट जलाने और बुझाने को लेकर भी कई बार विवाद हुआ है। इसी के चलते Railway Ministry ने ये नये नियम बनाए हैं।

https://anokhiaawaj.com/know-the-complete-process-to-download-shilpi-rajmb/

Indian Railways New Rules

जैसा की होली आने वाली है और अगर आप रेल में यात्रा करने वाले तो ये नियम आपके लिय जानना बहुत जरुरी है वरना आपको जुर्माना देना पड़ सकता है दरअसल रेलवे यात्रियों की सहूलियतों को देखते हुए अक्सर नियम बनाता रहता है। इसके पहले रेलवे ने कोरोना को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की थी। लेकिन अब रेलवे ने यात्रियों की नींद में कोई ख़लल न पड़े और वो यात्रा के दौरान चैन से नींद ले सकें इसके लिए नियम बनाया है। वैसे तो ये यात्रियों के लिए एक अच्छा नियम है जिसकी मदद से आप रेल में अच्छे से सो सकते है तो चलिए अब हम इस नियम पर बात करते है

Indian Railways रेल में नींद को लेकर है ये नियम

Indian Railways मुताबिक अब आपकी सीट, कंपार्टमेंट या कोच में कोई भी पैसेंजर तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता और न ही वह ऊंची आवाज में गाने सुन सकता है। दरअसल यात्रियों द्वारा की गयी इस तरह की कई शिकायतों के बाद रेलवे ने यह नियम बनाया। अब इससे किसी यात्री की नींद में कोई परेशानी नहीं होगी । इतना ही नहीं अगर को इन नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है। यानि अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकते हैं।

Teeth whitening: पीले दांतों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो, इन घरेलू उपाय से हो जाएंगे कुछ ही दिनों में चमकते हुए सफेद दांत जानिए कैसे ?

MP College Big Update: Govt कॉलेजों को बड़ी राहत, PG-UG छात्रों को मिलेगा लाभ, विभाग ने दिए ये निर्देश

धूप में चप्पल पहनने से पैर हो गए हैं काले तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे से पाएं छुटकारा

Air Cooler AC की तरह काम करता है, 700 रूपये से भी कम में ख़रीदे,जानिए कैसे ?

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments