नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी Indian Railway News (general tickets ) खबखबरी है। जी हां रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में Indian Railway News जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया है। रेल मंत्रालय द्वारा इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके बाद अब पहले की तरह ही अनारक्षित डिब्बों (Unreserved Coach) की व्यवस्था शुरू होने वाली है। यात्रियों को अब जनरल टिकट (General Rail Ticket) लेने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। जैसा के आप जानते हैं कि कोरोना महामारी के चलते रेलवे ने रेलगाड़ियों से अनारक्षित डिब्बों को हटा दिया था।
क्या कहना है रेलवे का —आपको बता दें रेलवे द्वारा पहले की तरह सभी ट्रेनों को रीस्टोर कर दिया गया है। साथ ही जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया गया है। जिसके बाद यात्री पहले की तरह ही ट्रेन में सफर कर पाएंगे।
Maruti WagonR:नई मारुति वैगनआर देगी ज्यादा माइलेज, लॉन्च से पहले लीक हुई ये जानकारियां
Fake Note fact check: नकली 500 के नोट पर आया बड़ा अपडेट! जानिए वरना आपको लग सकता है चूना
नर्क जैसी सजा! युवक की खौलते पानी में डुबाकर की बेरहमी से हत्या
Free Internet Tips: मोबाइल में data नही है तो ऐसे चलाइए free इंटरनेट, जानिए कमाल की ट्रिक