Thursday, March 23, 2023
Homeराष्‍ट्रीयIndia and Australia के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया...

India and Australia के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया ,जिसमे जित हासिल की भारत

India and Australia: बल्लेबाज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस लो स्कोरिंग मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी, लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने टीम को मुश्किल से निकाला और जीत तक पहुंचाया।

हर तरफ इन दोनों की चर्चा थी लेकिन एक ऐसा नाम था जो कोई नहीं ले रहा था जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा दिए थे। अगर वो ना होते तो शायद ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से 300 से अधिक का स्कोर कर सकती थी।

India and Australia: हम बात कर रहे हैं मोहम्मद शमी की जिन्होंने 6 ओवर फेंके और दो मेडन के साथ 17 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। उनके आगे कोई भी कंगारू बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था। ओपनर मिचेल मार्श से लेकर स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस तक सभी को शमी ने छकाया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 28वें ओवर में ही 169 रन था और 6 विकेट उसके हाथ में थे। फिर यहां से संभाला मोर्चा मोहम्मद शमी ने जिन्होंने अपने दूसरे स्पेल में आते ही जोस इंग्लिस को पहले बोल्ड कर दिया।

उसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने कैमरून ग्लीन को क्लीन बोल्ड कर चारों खाने चित कर दिया। अगले ओवर में मार्कस स्टॉयनिस भी शमी का शिकार बन गए। देखते-देखते शमी ने अकेले ही ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।

India and Australia
photo by google

उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे 19 रनों में ही अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए
India and Australia: वो तो कप्तान हार्दिक पंड्या ने शमी को गेंदबाजी से हटा दिया। वरना जिस लय में वह नजर आ रहे थे आसानी से पांच विकेट अपने नाम कर सकते थे।

मोहम्मद शमी की गेंदों को ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं पढ़ पा रहा था। उनके बनाए गए प्रेशर दिए गए प्लेटफॉर्म का फायदा रवींद्र जडेजा ने मैक्सवेल को आउट करके और सिराज ने अंतिम दो विकेट लेकर उठाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे 19 रनों में ही अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। भारत को मिला फिर 189 रनों का लक्ष्य जो उसके 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

India and Australia के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया ,जिसमे जित हासिल की भारत


स्टार्क के आगे टॉप ऑर्डर फेल
India and Australia: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के आगे भारतीय टॉप ऑर्डर फेल नजर आया। 16 रन पर तीन विकेट और 83 रन पर आधी टीम आउट। इसमें से तीन विकेट मिचेल स्टार्क के थे। उन्होंने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को सेट नहीं होने दिया। सूर्या तो खाता भी नहीं खोल सके और गोल्डन डक पर आउट हो गए।

India and Australia: इसके बाद मोर्चा संभाला केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने। दोनों ने नाबाद 108 रनों की पार्टनरशिप करते हुए भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई। राहुल ने नाबाद 75 और जडेजा ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया की नजरें सीरीज कब्जाने पर होंगी।

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments