IND vs AUS: IND vs AUS: वनडे सीरीज से बाहर हुए टीम इंडिया के ये 2 जाबाज खिलाडी, एनर्जी ड्रिंक पिलाते आएंगे नजर! मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को आयोजित होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल 17 मार्च यानि शुक्रवार को मुंबई में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा लेकिन आपको बता दे की टीम इंडिया के 2 ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ी हैं, जो पूरी वनडे सीरीज में पानी और एनर्जी ड्रिंक पिलाते नजर आएंगे। आइए जानते हैं, उन 2 खिलाड़ियों के बारे में :
इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक

IND vs AUS: टीम इंडिया के सबसे तूफानी गेंदबाज़ी करने वाले खिलाडी उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलना मुश्किल है. उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज में दर्शक बनकर बेंच गर्म करनी पड़ेगी और अपने साथी खिलाड़ियों को पानी और एनर्जी ड्रिंक पिलाना पड़ेगा।
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ मैदान में नहीं उतर पाएंगे उमरान मलिक

IND vs AUS: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का मैच खेलने के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के इन तेज गेंदबाजों की तिकड़ी होगी इंडिया की पहली पसंद मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी शामिल है। ऐसे में गेंदबाज उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का अवसर मिलना संभव नहीं होगा. इनको इस सीरीज के तीन मैचों में बाहर बैठना पड़ेगा.IND vs AUS:
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी बैठना पड़ेगा बाहर

IND vs AUS: टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में माहिर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज में बहार बैठना होगा. टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे घातक स्पिनर्स है जो अपनी गेंदबाज़ी से करेंगे सबको ढेर। इसके साथ ही स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल भी है. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।

प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को तरजीह
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस बार वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुन्दर के स्थान पर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को तरजीह दी जाएगी. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर को पूरी वनडे सीरीज में सिर्फ बेंच गर्म करनी होगी।