इस बीमारी में सांप की तरह बनती रहती है मरीज की खाल, जानिए किसे है इसका खतरा

google image
कैंसर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, अस्थमा, टीबी, एड्स, फ्लू या अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप ऐसी बीमारी के बारे में जानते हैं, जिसमें मरीज की खाल सांप की तरह बनने लगती है. तो चलिए जानते हैं कि ये कौन-सी बीमारी है और इसका इलाज क्या है.
नई दिल्ली: आपने कैंसर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, अस्थमा, टीबी, एड्स, फ्लू या अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में सुना होगा, लेकिन दुनिया में एक से बढ़कर एक बीमारियां मौजूद हैं. कई ऐसे रोग हैं, जिनके मामले कम है, लेकिन वो इंसान की हालत को नाजुक बना देते हैं. इसमें शामिल एक अजीब खतरनाक बीमारी है. इचथ्योसिस वल्गरिस (Ichthyosis vulgaris).बीमारी. इसे जनेटिक भी कहा जाता है. माना जाता है कि यह त्वचा की बीमारी होती है, इसमें मृत त्वचा कोशिकाएं आपकी त्वचा की सतह पर मोटी और सूख कर जमा होती रहती हैं. इस बीमारी में एक समय ऐसा आता है कि आपकी त्वचा सांप की केंचुली की तरह हो जाती है. इस बीमारी को स्नेक या फिश रेग भी कहा जाता है.
नहीं है इस बीमारी का कोई इलाज!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर बचपन में ही इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं. माना जाता है कि इस रोग के अधिकाशं मामले हल्के होते हैं, लेकिन कुछ गंभीर भी होते हैं. कई बार एक्जिमा जैसे त्वचा के अन्य रोग भी इचिथोसिस वल्गरिस से जुड़े होते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिला है, जो भी थोड़ा उपचार है उसमें स्थिति को कंट्रोल करने पर जोर दिया जाता है.
लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं
यदि आपको आशंका है कि आपकी स्कीन में इस रोग के लक्षण हैं, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं क्योंकि डॉक्टर ही स्थिति को देखकर इसका निदान कर सकता है. इस बीमारी के लक्षणों पर नजर रखें और बिगड़ने से पहले डॉक्टर से सलाह लें. बता दें कि गंभीर मामलों में आपको मजबूत दवा की आवश्यकता हो सकती है.
सिंगरौली- नगर निगम उपयंत्री प्रवीण गोस्वामी की डिग्री को लेकर फिर उठे सवाल
Skimming : क्या है स्किमिंग? अपराधी इसके जरिए आपके खाते से चुरा लेते है पैसे
MP School News: एक्सीलेंस स्कूल प्रवेश परीक्षा को लेकर 8 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, जानिए ?
UP Election: PM Modi चाय वाले, प्रधानमंत्री पहुंचे चाय की दुकान में, ली चाय की चुस्की!
Singrauli News- रेत, गिट्टी व बजरी के अवैध करोबार से फल – फूल रहा अजहरुद्दीन
MP News: अब “चाय पर चर्चा” की तो मिलेगी सजा
SBI की ‘पहली उड़ान’ से बदलें बच्चे का भविष्य, बैंक से यूं मिलेगा मुनाफा
MP School News: एक्सीलेंस स्कूल प्रवेश परीक्षा को लेकर 8 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, जानिए ?
Skimming : क्या है स्किमिंग? अपराधी इसके जरिए आपके खाते से चुरा लेते है पैसे
Burning Train : धू-धू कर जल उठी यात्रियों से भरी पैसेंजर ट्रेन, कई घायल