MP NEWS भारतीय बाजार में कई कंपनियों अपने से कार को सेल करती है। जिसमें कई सेगमेंट में कारों को पंसद किया जाता है। वही किआ इंडिया भारतीय बाजार में एक और धमाकेदार कार को लॉन्च करने जा रही है। किआ ने घोषणा की है कि कैरेंस एमपीवी को भारत में 15 फरवरी, 2022 को लॉन्च किया जाएगा। तीन-रो वाली इस एमपीवी को दिसंबर 2021 में पेश किया गया था, जबकि पिछले महीने इसकी बुकिंग शुरू हुई थी।
Kia Carens की बुकिंग
Kia Carens को पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। Carens भारतीय बाजार में 15 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसकी कीमत का भी खुलासा किया जाएगा। Kia Carens के लिए बुकिंग 25000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ चल रही है। Carens की डिलीवरी इस साल मार्च में शुरू होगी।
Kia Carens में इंजन
Carens MPV को भारत में कई पावरट्रेन और गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। हुड के तहत, कार 1।5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1।4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1।5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन को पैक करेगी। ट्रांसमिशन के लिए छह-स्पीड मैनुअल, सात-स्पीड डीसीटी या छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा।

Kia Carens में खूबियां
कैरेंस के फीचर हाइलाइट्स में एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, रूफ माउंटेड एयरकॉन वेंट्स, वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल फंक्शन शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स में कैरेंस टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, छह एयरबैग, एबीएस, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल और चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक से लैस है।
Kia Carens क इन कार से होगी टक्कर

बता दें कि तीन-रो वाली इस एमपीवी को दिसंबर 2021 में पेश किया गया था, जबकि पिछले महीने इसकी बुकिंग शुरू हुई थी। किआ केरेंस भारत में मौजूद हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) और टाटा सफारी (Tata Safari) जैसी कार के साथ कम्पीट करेगी।
Eastern Coalfields Limited Recruitment: 313 पदों पर निकली भर्ती 10 मार्च तक करें आवेदन
Singrauli samachar: झण्डा दिवस के नाम पर उप पंजीयक दफ्तर में बेजा वसूली
Pm Narendra Modi ने खेत से तोड़कर खाई ऐसी चीज, इंटरनेट पर उसे सर्च करने की मच गई होड़
रेखा ने शादी से पहले Sex को लेकर कही थी बड़ी बात- इत्तेफाक ही है जो मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई