Madhya Pradesh 2023: MP में मुख्यमंत्री ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’, बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8 हजार रूपये। भोपाल में आज आयोजित की गई ‘एमपी यूथ पंचायत 2023’ में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और नई योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को 8 हजार रुपये महीना मिलेगा.इसकी शुरुआत 1 जुलाई 2023 से होने जा रही है. सीएम शिवराज ने इस योजना को ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ नाम दिया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’
Madhya Pradesh : सीएम शिवराज ने ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ की घोषणा की है. इसका लाभ उन युवाओं को मिलेगा जिनकी पढ़ाई पूरी हो गई है, लेकिन नौकरी नहीं लगी है. उद्योगों के साथ-साथ सर्विस सेक्टर, समेत सभी सेक्टर में युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाने का काम सरकार करेगी. एक साल की ट्रेनिंग के दौरान सरकार युवाओं को 8 हजार रुपये महीना देगी.

इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को मिलेंगे हर महीने के 8 हजार रूपये
Madhya Pradesh : भोपाल में आज आयोजित की गई ‘एमपी यूथ पंचायत 2023’ में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और नई योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को 8 हजार रुपये महीना मिलेगा. इसकी शुरुआत 1 जुलाई 2023 से होने जा रही है.
Madhya Pradesh मेंCM शिवराज ने ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ इस योजना से युवाओं को हर महीने मिलेगा 8 हजार रुपये
पैसो के साथ साथ युवाओ को फ्री ट्रेनिंग देगी शिवराज सरकार

Madhya Pradesh : सीएम शिवराज ने इस योजना को ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ नाम दिया है. इसके तहत प्रदेश के युवाओं को उद्योगों के साथ-साथ सर्विस सेक्टर, समेत सभी सेक्टर में युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाने का काम सरकार करेगी. साथ ही युवाओं को रुपये भी मिलेगी. मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लाभ लाभ उन युवाओं को मिलेगा जिनकी पढ़ाई पूरी हो गई है, लेकिन नौकरी नहीं लगी है. उद्योगों के साथ-साथ सर्विस सेक्टर, समेत सभी सेक्टर में युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाने का काम सरकार करेगी.
जानिए किस फील्ड में सरकार देगी युवाओं को ट्रेनिंग
Madhya Pradesh : योजना के तहत योजना के अंतर्गत जितने भी युवा ट्रेनिंग करेंगे उनको ट्रेनिंग के दौरान आठ हजार रुपये महिना दिया जाएगा. युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित और भी क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी.
जानिए इस योजना के लिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

Madhya Pradesh : 1 जून 2023 से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद चयनित छात्रों का उनकी चुनी हुई फील्ड में एक साल के लिए ट्रेनिंग कराई जाएगी. प्रशिक्षण कर रहे युवक-युवती की ट्रेनिंग के दौरान या तो वहीं नौकरी मिल जाए या कहीं और इसके लिए भी सरकार प्रयास करेगी.
सरकारी नौकरी के आवेदकों को एक ही बार देना होगा फीस
वहीं, CM शिवराज ने इस दौरान एक और बड़ी घोषणा की है. सीए ने कहा है कि प्रदेश में निकलने वाली सरकारी नौकरी के आवेदकों को अलग-अलग शुल्क नहीं देगा होगा. यानि कि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए बस एक बार आवेदन शुल्क देना होगा. एक बार के बाद जब भी आवेदक आवेदन देना वह निशुल्क रहेगा.
MP भवन में होगी निशुल्क रुकने की व्यवस्था

Madhya Pradesh : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि यदि मध्य प्रदेश बच्चा दिल्ली में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएगा तो उनके लिए एमपी भवन में निःशुल्क रुकने की व्यवस्था रहेगी. अगर आप भी किसी भी दूसरे शहर में एग्जाम देने जाते हो या इंटरव्यू देने जाते हो तो इन सभी छात्रों की रुकने की व्यवस्था मध्यप्रदेश भवन में दी जायेगी वो भी बिलकुल फ्री।
जानिए कब हो रहे है विधानसभा चुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश के पिछले चुनाव में शिवराज सरकार की सत्ता से विदाई हो गई थी. कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन विधायकों की बगावत के कारण 15 महीने में ही सरकार की विदाई हो गई थी. कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.