Thursday, March 23, 2023
Homeमनोरंजनसुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश,sex worker को जारी किया जायेगा आधार कार्ड

सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश,sex worker को जारी किया जायेगा आधार कार्ड

Sex worker ko jari kiya jayega aadhar card :- सेक्स वर्कर को जारी किया जायेगा आधार कार्ड ,सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

Supreme Court Order :- यौनकर्मियों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यौनकर्मियों के आधार कार्ड बनाने का आदेश दिया है इस दौरान उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट Supreme Court :- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम मामले की सुनवाई करते हुए सभी sex workers सेक्स वर्कर्स को आधार कार्ड जारी करने का आदेश दिया है. देश की शीर्ष अदालत ने कहा कि देश में professional activities के बावजूद हर व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने और सम्मान पाने का पूरा Right है।

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ ने भी विशेष रूप से निर्देश दिया कि sex workers की निजता का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को sex workers को सशक्त बनाने और उन्हें समान अधिकार देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी एक proforma certificate के आधार पर sex workers को आधार कार्ड जारी किए जाएंगे।

sex worker

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया था कि वे उन sex workers की पहचान की प्रक्रिया जारी रखें जिनके पास कोई पहचान प्रमाण नहीं है और जिन्हें राशन से वंचित किया गया है। माना जा रहा है कि sex workers के आधार कार्ड बनने से उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी।

अभी तक sex workers के पास अपनी पहचान स्थापित करने के लिए कोई मान्य दस्तावेज नहीं होते थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद sex workers का आधार कार्ड होगा और उन्हें वो सभी सुविधाएं मिल सकेंगी जो समाज के पिछले तबके को मिलती है।

sex worker

National AIDS Control Organization (NACO) के Gazetted officer या State AIDS Control Society के project director द्वारा ये दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएंगे। कोर्ट ने सख्त हिदायद दी है कि अधिकारियों को अदालत के फैसले को गंभीरता और निष्पक्षता के साथ धरातल पर लागू करना होगा। जानकारों के मुताबिक Aadhar Card का विचार इसलिए महत्वपूर्ण है ताकि लोगों और Sex workers के बीच मौजूद खाई को भरा जा सके साथ ही government welfare schemes का लाभ sex workers को मिल सके

White Hair: इस विटामिन की कमी से बाल होते हैं सफेद, जानिए कैसे दूर करें परेशानी

शराब पीने वालों के लिए Good News,आ गयी है जबरदस्त चीज जो है दारु से कम और बियर से ज्यादा,जानिए

Coriander Water Benefits: रोजाना सुबह उठकर धनिया का पानी पीने से होंगे ये जबरदस्त फायदे

yogasan for snoring : अपने पति खर्राटों से हैं परेशान तो रोजाना करें ये योगासन, तुरंत मिलेगा आराम, एकदम बंद हो जाएंगे Snoring

Skin Care: गोरी और बेदाग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये असरदार तरीके, इन 3 तरीकों से चेहरे बेदाग दिखने लगेगी

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments