Honda कार खरीदने का मन है तो , कीमतों में हुआ बड़ा इजाफा

0
100
honda,source by google

Honda Cars India ने वित्त वर्ष 2022-23 शुरू होते ही अपनी पॉपुलर कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है.

Honda Cars India ने वित्त वर्ष 2022-23 शुरू होते ही अपनी पॉपुलर कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. हेंडा ने Amaze, New City, Jazz और WR-V के दाम बढ़ा दिए हैं. अब अगर आप नई Honda कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप अपना बजट बढ़ा लें.

  • Honda कारों की कीमत में इजाफा
  • अप्रैल से महंगी हुईं पॉपुलर कारें
  • 21,600 रुपये तक बढ़ाए गए दाम
honda,source by google

नई दिल्लीः भारत में लगभग सभी वाहन निर्माताओं ने साल की शुरुआत और नए वित्त वर्ष की शुरुआत में दाम बढ़ाने का एक ट्रेंड सा बना लिया है. बीते कुछ सालों में हमें ये देखने को मिला है कि कैलेंडर पर नया साल लगते ही वाहन निर्माता दाम बढ़ाते हैं, इसके बाद नया वित्त वर्ष शुरू होते ही, यानी अप्रैल में भी कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर देती हैं. आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं. जहां अप्रैल 2022 की शुरुआत से ही निर्माता कंपनियों ने कीमतें बढ़ाना शुरू कर दिया है, वहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और कई बड़े ब्रांड्स के बाद अब होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

अमेज, नई सिटी, जैज और डब्ल्यूआर-वी

Honda ने भारत में अपनी पॉपुलर कारों की कीमतों में इजाफा किया है जिनमें अमेज, नई सिटी, जैज और डब्ल्यूआर-वी शामिल हैं. होंडा जैज की बात करें तो ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कंपनी ने इस कार के V, VX और ZX वेरिएंट्स की कीमत 13,000 रुपये तक बढ़ाई है, वहीं कार के बाकी वेरिएंट्स 6,100 रुपये तक महंगे हुए हैं.

डब्ल्यूआर-वी की कीमत में बड़ा इजाफा

Honda डब्ल्यूआर-वी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. कंपनी ने इस कार के VX MT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है, वहीं VX MT डीजल की कीमत 21,600 रुपये बढ़ा दी है. इनके अलावा SV MT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5,500 रुपये बढ़ाई गई है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट के दाम में 19,000 रुपये का इजाफा किया गया है.

honda,source by google

Skin Care Tips: धूप से काली पड़ गई है Skin, त्वचा में चमक लाएंगे ये घरेलू नुस्खे

नई Honda सिटी के बढ़े दाम

Honda अमेज की कीमत भी होंडा इंडिया ने बढ़ा दी है. कंपनी ने इस कार का दाम 5,300 रुपये बढ़ा दिया है. होंडा सिटी की बात करें तो सेडान की नई जनरेशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध कराई गई है. होंडा सिटी के V CVT वेरिएंट की कीमत जहां 5,000 रुपये बढ़ा दी गई है, वहीं इसके बाकी वेरिएंट्स के दाम में 5,800 रुपये तक इजाफा किया गया है. Hondaहोंडा अमेज की कीमत भी होंडा इंडिया ने बढ़ा दी है. कंपनी ने इस कार का दाम 5,300 रुपये बढ़ा दिया है. होंडा सिटी की बात करें तो सेडान की नई जनरेशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध कराई गई है. होंडा सिटी के V CVT वेरिएंट की कीमत जहां 5,000 रुपये बढ़ा दी गई है, वहीं इसके बाकी वेरिएंट्स के दाम में 5,800 रुपये तक इजाफा किया गया है.

honda,source by google

Maruti Suzuki Alto आ रही है ये 5 बड़े बदलाव, जानिए इसके बारे में

Singrauli Samachar: शुरूआती गर्मी में ही बिजली की आंख मिचौली शुरू

Online payment: UPI transaction के दौरान हुआ transaction failed, जानिए कैसे करें इस प्रॉब्लम को ठीक

Skin Care Tips: पानी में ये 4 चीजें मिला कर पीजिये चेहरे पर आ जाएगी चमक, जानिए क्या है वो 4 चीजे ?

Bounce Infinity E1 की डिलीवरी 18 अप्रैल से होगी शुरू, जानिए इस electric scooter में क्या है खास

Maruti Brezza: सनरूफ… वायरलैस चार्जर…पैडल शिफ्टर्स और बहुत कुछ! इन बड़े बदलाव के साथ आ रही है नई Maruti Brezza Sunroof

मात्र 1 लाख रूपये में Maruti Alto फस्ट ओनर के साथ CNG किट फिटेड, देखें सारी डिटेल्स ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here