अनोखी आवाज़। यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे हैं और आपको कोई समाधान ना दिख रहा हो तो बस यह आसान सा तरीका अपनाये संभवत आप को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। हम बात कर रहे हैं खाने वाले नमक की। यह वही नमक है जिसे अगर भोजन में न डाला जाए तो भोजन का कोई स्वाद ही नहीं रहता चाहे उसमें कितने ही मसाले क्यों ना पड़े हो। हमारे जीवन की कई सारी परेशानियों को दूर कर सकता है नमक का टोटका। नमक के टोटके से जुड़े 5 बताने जा रहे हैं हम इनको आजमाने से हम धनवान बन सकते हैं।
पोछा लगाकर आजमाए
घर में पोछा लगाते समय पानी में हल्का सा नमक डालना चाहिए हफ्ते में 2 दिन नमक डालकर पोछा लगाने से शीघ्र ही धन की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
यह भी पढ़े- स्किन के लिए जादुई तरीके से काम करता है मशरूम, जानें इसके बेनिफिट्स
बताया गया है कि नमक और कांच दोनों ही राहु के कारक हैं। ऐसे में हमें चाहिए कि कांच की पेड़ कर उसे शौचालय में रख दें। ऐसा करने में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। साथ ही सुख में कीटाणु नष्ट होते हैं।
पानी में नमक डालकर उपयोग करें
बताया गया है कि पानी में छोटा सा नमक डालकर हाथ धोना चाहिए। तथा बीच-बीच में पानी में नमक डालकर स्नान करने से पार्टी बनर्जी आती है। वही बताया गया है कि इससे बुरी नजर प्रभाव समाप्त होता है। साथ ही पानी में नमक डालकर स्नान करने से नींद अच्छी आती है।
लोंग का इस्तेमाल
इसी तरह नमक में अगर लोंग का प्रयोग किया जाए तो वह भी कारगर है। बताया गया है कि नमक को कांच की प्याली में लेकर उसमें चार से पांच लोंग डाल दें। ऐसा करने से धन की बरकत होगी और मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
रोजगार के अवसर खुलेंगे
नमक के टोटके के संबंध में बताया गया है कि अगर किसी को नौकरी नहीं मिल रही है तो पिसा हुआ नमक हाथ मिले। फिर उस नमक सिर पर तीन बार घूम आए और दरवाजे के बाहर फेंक दे। ऐसा 3 दिनों तक करने से लाभ प्राप्त होता है। वही बताया गया है कि अगर ऐसा करने के बाद भी नौकरी की समस्या समाप्त नहीं हो रही है तो नमक को सिर पर घुमाने के बाद शौचालय में डाल का फ्लैश चालू कर दें। अवश्य लाभ प्राप्त होगा।
देश-विदेश व अपने आसपास की हर खबर से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक और यूट्यूब से
यह भी पढ़े- यदि आप है परेशान और नही हो पा रहा समाधान तो अपनाए नमक के ये 5 टोटके,आपको कर देंगे मालामाल
Free Scooty Yojana 2022: PM Narendra Modi Scooty Yojana, जानिए कैसे करे आवेदन ?
Secondhand Car Sale: कम कीमत में मिल रही 5000 Km चली सेकंड हैंड कार
Small projector: इतना छोटा प्रोजेक्टर, सिनेमा हॉल बना देगा पूरा घर, जहां चाहो कर लो फिट
Maruti Alto 800: मात्र 49 हजार रूपये में ,मोटर सायकिल की कीमत में आप भी खरीद सकते
14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये
सिंगरौली- नगर निगम उपयंत्री प्रवीण गोस्वामी की डिग्री को लेकर फिर उठे सवाल
Singrauli News- प्रवीण गोस्वामी पर पद दुरुपयोग कर करोड़ो की संपत्ति बनाने का आरोप
Credit Card: क्रेडिट कार्ड क्यों है जरुरी? Why is a credit card necessary?
Credit Score सुधारने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Multiple Credit Cards Benefits:एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने से फायदे या नुकसान..?