Second Hand Car खरीदने का कर रहें प्लान, तो फॉलो करें कमाल के ये टिप्स

नई दिल्ली। कई लोगों का कार खरीदने का सपना होता है। ऐसे लोग कमाई का जमा करतें है। वही कार को खरीदने हर किसी के लिए बजट नहीं होता है। वही ऐसे में Second Hand Car खरीदने एक फायदा का सौदा होता है। ऐसे में अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको उसके बारे में सोच सोचकर बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आज आपको बताने जा रहे हैं ऐसे तरीकों के बारे में, जिससे आपको एक बढ़िया सेकेंड हैंड कार कम दाम में मिल जाएगी। आइए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में, जिससे सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए।
जरूर चेक करें डॉक्यूमेंट

आप जब भी सेकेंड हैंड कार खरीदने जाएं तो सबसे पहले उस गाड़ी के डॉक्यूमेंट चेक करें, जैसे कि फाइनेंस पॉलिसी। कार के इंश्योरेंस प्राइस पर विशेष ध्यान दें। इस तरह आप कीमतों में मोलभाव कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सीडेंट या किसी दूसरे कारण से रिपेयर और मेंटेनेंस पर हुए खर्च के बारे में अधिक जानने के लिए पिछले दो से तीन सालों में नो क्लेम बोनस को ट्रैक करें। ओरिजलव डॉक्यूमेंट चेक करें है। ये भी ध्यान रखें की सेकेंड हैंड है कि दुसरी बार में कोई बेच तो नहीं रहा है।
मेकेनिक को ले जाएं साथ
जब भी आप सेकेंड हैंड कार खरीदने जाएं तो आप टेस्ट ड्राइव में बहुत जल्दबाजी में न करें। मेकेनिक को जरुर साथ ले जाएं या फिर जानकर के ले जा सकतें है। वही कार की सही स्थिति जानने के लिए कार को कम से कम 20 किलोमीटर तक चलाएं। इस दौरान यह ध्यान दें कि तेल या तार जलने की कोई स्मेल नहीं आनी चाहिए।
कार का धुआं जांचें
यह भी पढ़े-
IOCL Recruitment 2022: IOCL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं, ग्रेजुएट करें अप्लाई
MP Police Constable Recruitment Exam 2021-2022:एमपी पुलिस कांस्टेबल 6000 पदों भर्ती
Coast Guard West Region Recruitment 2022:कोस्ट गार्ड में सिविलियन कैटेगरी के पदों पर नौकरियां
पुरानी कार खरीदते समय उसकी फिटनेस टेस्ट जरूर करें। कार के साइलेंसर से निकलने वाले धुएं के कलर पर ध्यान दें, यदि धुएं का कलर नीला या बहुत काला है, तो यह इंजन में खराबी के कारण हो सकता है। साथ ही इंजन में ऑयल लीकेज से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। Second Hand Car
कार की आवाज और टायर पर ध्यान दें
वही टायर पर भी ध्यान दें टायर कंपनियों असली-नकली टायर पहचान वाले चिन्ह भी बनाती है। कार स्टार्ट करें और इसे न्यूट्रल गियर पर छोड़ दें। उसके बाद, अंदर बैठें और केबिन में आवाज और वाइब्रेशन पर ध्यान दें। फिर विंडो खोलें और एक्सीलरेटर को कम करते हुए और अधिक करते हुए आवाज को ध्यान से सुनें। अगर आपको किसी भी तरह का एक्स्ट्रा वाइब्रेशन महसूस होता है, तो सावधान हो जाएं। Second Hand Car
सिंगरौली त्रिमुला इंडस्ट्रीज मामला: कांग्रेस नेता सहित 12 लोगो के खिलाफ नामजद और 60 लोगों पर केस दर्ज
इस दिन होगा भारत-PAK का महामुकाबला, टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका
60 साल आपकी आयु तो फिर मौज, हर महीना मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन
Hair Care Tips: करी पत्ता बालों में लगाने से होती हैं कई समस्याएं दूर, जानें इसके फायदे
weight gain 2022 : दुबलेपन से है परेशान, तो पढिये 11 चींजे खाने से कैसे बढ़ेगा वजन
MPBSE Admit Card 2022:एमपी बोर्ड परीक्षा के लिए आज जारी होगा एडमिट कार्ड, , यहां से करें डाउनलोड