Aadhaar Card :अनोखी आवाज़। आधार कार्ड बनवाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, आधार कार्ड आज के समय में अनिवार्य दस्तावेज है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. UIDAI ने खुद यह जानकारी दी है और बताया है कि कैसे आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.आपको बता दें कि बाल आधार, आधार कार्ड का एक नीले रंग का वेरिएंट है, जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है. लेकिन अब नए नियम के तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी बायोमेट्रिक डिटेल की आवश्यकता नहीं होगी. 5 साल से कम आयु के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक की जरूरत को खत्म कर दिया गया है. वहीं, बच्चे की उम्र पांच साल की होने पर अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेट की आवश्यकता होगी.जरूरी डॉक्यूमेंट्स Aadhaar Card
जरूरी दस्तावेजों में पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड आदि शामिल हैं. वहीं पते के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किए जा सकने वाले दस्तावेजों में पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट / पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट, राशन कार्ड आदि शामिल हैं.
ऐसे बनवाएं बच्चे का बाल adhaar Card
- बाल आधार बनवाने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.
- अब यहां आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें.
- अब इसमें जरूरी डिटेल, जैसे बच्चे का नाम और अन्य बायोमेट्रिक जानकारी भरें.
- अब आवासीय पता, इलाका, राज्य जैसी डेमोग्राफिक डिटेल दर्ज करें और सब्मिट करें.
आधार कार्ड adhaar Card के लिए रजिस्ट्रेशन निर्धारित करने के लिए ‘अपॉइंटमेंट’ विकल्प पर क्लिक करे
करीबी एनरोलमेंट सेंटर चुनें, अपना अपॉइंटमेंट तय करें और आवंटित तिथि पर वहां जाएं.
अब आप भी आसानी से आधार कार्ड बनवाएं व सुधरवाये आधार सेवा केंद्र नगर निगम शॉपिंग प्लाजा बैढ़न नियर अंबेडकर चौक-9575411410

Sell old 2 rs coin 2022 –2 के पुराने सिक्के बेचने पर 10 लाख रुपए मिल रहे है
14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये
Second hand bike: Hero Splendor Plus बिक इतनी सस्ती की आप भी कहेंगे सही समय पर पता चल गया
13 महीने पुरानी Hero Splender plus सेल्फ सिर्फ रु 15000, विक्रेता विवरण देखें
Sell old 2 rs coin 2022 –2 के पुराने सिक्के बेचने पर 10 लाख रुपए मिल रहे है
Mahindra Scorpio Model 2022 : दीवाना बना देगी नई Mahindra Scorpio
Hero Splendor Plus: 4500 रुपए में पाए,जल्दी करे नही तो बिक जाएगी,देखे मॉडल और डिटेल्स