नई दिल्लीः अब आधार कार्ड की वैधता को जरूरी कर दिया गया है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं या फिर कुछ गड़बड़ तो कुछ जरूरी काम बीच में ही लटक जाते हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आधार कार्ड में कोई कमी है तो अब घबराने की आवश्यकता नहीं है। आधार कार्ड में जन्मतिथि की गड़बड़ हो तो एक दम घर बैठे ही उसे ठीक कर सकते हैं।
जन्मतिथि घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। UIDAI के मुताबिक केवल डिक्लेयर्ड या अनवेरिफाइड डेट ऑफ बर्थ को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। आपको डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करन होगा। इस बारे में UIDAI ने एक ट्वीट कर कहा है,
AadhaarOnlineServices आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपने आधार में ऑनलाइन ही जन्म की तारीख अपडेट कर सकते हैं।
https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ अगर आप सपोर्टिव डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए…https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf …#UpdateDoBOnline
इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी अटैच किया गया है। इस फोटो में UIDAI ने लिखा है, ”अब सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए भी डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- SINGRAULI NEWS- अनियंत्रित ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आया सवारी,मौत
पोर्टल खर्च भी आएगा कम
वहीं, इस ट्वीट किए गए फोटो में कहा गया है कि ऑनलाइन पोर्टल पर किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको 50 रुपये प्रति अपडेट की दर से का खर्च होगा। वहीं, UIDAI ने कहा है कि आधार से जुड़ी इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में आपका वर्तमान मोबाइल नंबर अपडेटेड होना चाहिए।
साथ ही कहा गया है कि अगर आप किसी तरह की सहायता चाहते हैं या आपको कोई सवाल पूछना है तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं या help@uidai.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
वहीं, आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए सबसे पहले https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ को अपने ब्राउजर में खोलिए। अब अपनी 12 अंक की आधार संख्या डालिए। इसके बाद कैप्चा कोड डालिए और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिए।
Sell old 2 rs coin 2022 –2 के पुराने सिक्के बेचने पर 10 लाख रुपए मिल रहे है
14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये
Second hand bike: Hero Splendor Plus बिक इतनी सस्ती की आप भी कहेंगे सही समय पर पता चल गया
13 महीने पुरानी Hero Splender plus सेल्फ सिर्फ रु 15000, विक्रेता विवरण देखें
Sell old 2 rs coin 2022 –2 के पुराने सिक्के बेचने पर 10 लाख रुपए मिल रहे है
Mahindra Scorpio Model 2022 : दीवाना बना देगी नई Mahindra Scorpio
Hero Splendor Plus: 4500 रुपए में पाए,जल्दी करे नही तो बिक जाएगी,देखे मॉडल और डिटेल्स