Tuesday, March 21, 2023
Homeमध्यप्रदेशIAS ससुर ने की अपनी बहु से शारीरीक संबंध बनाने की कोशिश,...

IAS ससुर ने की अपनी बहु से शारीरीक संबंध बनाने की कोशिश, पति नपुंसक, बहू ने IG से की शिकायत

MP News: मध्य प्रदेश में एक महिला ने अपने रिटायर्ड IAS पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उनके ससुर उनपर दबाव बना रहे हैं कि वो उनके साथ शारीरीक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि 24 नवंबर 2021 को रिटायर्ड आईएएस ने अपने बेटे की शादी भोपाल के एक होटल में मेरे साथ की थी। महिला का कहना है कि शादी के अगले ही दिन उन्हें पता चला कि उनके पति शारीरिक रूप से अक्षम हैं। महिला ने कहा कि सुसराल वालों ने शादी से पहले यह बात उनसे छिपाई थी। 

IAS

इस संबंध में पीड़िता ने अपनी शिकायत भोपाल में आईजी और डीआईजी से की है। महिला का कहना है कि पति के नपुंसक होने की सच्चाई का पता चलने के बाद उनके ससुर ने उनके साथ शारीरीक संबंध बनाना चाहा और जब वो इसमें कामयाब नहीं हुए तब उन्होंने उनके चरित्र पर सवाल खड़े कर दिये। पीड़िता के मुताबिक पति ने भी उनका साथ नहीं दिया। 

महिला ने सुसराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि शादी के दो दिन बाद ही मुझसे 7 लाख रुपए नगद और फॉर्च्युनर गाड़ी की मांग की गई। रोजाना मारपीट की जाने लगी। 

https://anokhiaawaj.com/know-the-complete-process-to-download-shilpi-rajmb/

पीड़िता का कहना है कि सुसराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। हालांकि, इस मामले में सुसराल वालों की तरफ से महिला के सभी आरोपों को निराधार बताया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत को सुनने के बाद अब मामले की जांच की जा रही है। 

Teeth whitening: पीले दांतों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो, इन घरेलू उपाय से हो जाएंगे कुछ ही दिनों में चमकते हुए सफेद दांत जानिए कैसे ?

धूप में चप्पल पहनने से पैर हो गए हैं काले तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे से पाएं छुटकारा

Air Cooler AC की तरह काम करता है, 700 रूपये से भी कम में ख़रीदे,जानिए कैसे ?

MP College Big Update: Govt कॉलेजों को बड़ी राहत, PG-UG छात्रों को मिलेगा लाभ, विभाग ने दिए ये निर्देश

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments