India: इंडिया से आया हूं, चाहे गले लगा लो या थप्पड़ मार दो… देखिए पाकिस्तानियों के रिएक्शन

google image
भारत और पाकिस्तान की सरकारें भले ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हों, तमाम आरोप लगाते रहे हों लेकिन क्या दोनों देशों की आवाम के दिलों में एक-दूसरे के प्रति नफरत है या प्यार। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान का एक युवक भारतीय बनकर सड़क पर पोस्टर लिए खड़ा है, जिसमें लिखा है- इंडिया से आया हूं, चाहे गले लगा लो या थप्पड़ मार दो। इस वीडियो पर पाकिस्तानियों ने बड़ी संख्या में रिएक्शन भी दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो DUMB TV की ओर से प्रकाशित किया गया है। वीडियो को बनाने वाला शख्स अपना नाम राहिल भट्टी बता रहा है। वीडियो की शुरुआत में राहिल भट्टी कहता है कि वह आज पाकिस्तान में भारतीय बनकर देखना चाहता है कि पाकिस्तान की आवाम भारतीयों के लिए क्या सोचती है?

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वह युवक अपने दोनों हाथों में एक पोस्टर लिए है, जिस पर लिखा है- I Am from india, hug me or slap me(इंडिया से आया हूं, चाहे गले लगा लो या थप्पड़ मार दो)। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में पाकिस्तान के लोग भारतीय युवक बने राहिल भट्टी को गले लगा रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग अपनी गाड़ियां रोककर युवक को गले लगाते हैं और कहते हैं कि भारतीय तो हमारे भाई हैं। इस वीडियो को 14 फरवरी की रोज सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया गया था।
Entertainment News: आखिर क्यों Social Media पर ट्रोल हुए Karina- Saif, बेटे तैमूर के साथ आए थे नजर
Ayodhya Ram Mandir:राम मंदिर निर्माण की सुरक्षा में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।