यंग युवाओ के लिए शानदार मौका घर ले जाएं 26 की माइलेज के साथ Hyundai की धाकड़ लुक्स,देखे तगड़ा फीचर्स
हुंडई इंडिया ने क्रेटा (Creta adventure) और अल्कजार (alcazar adventure) के सेगमेंट में विशेष एडवेंचर वेरिएंट लॉन्च किए हैं। क्रेटा एडवेंचर स्पेशल एडिशन के पेट्रोल मैनुअल और पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट की कीमतें 15.17 लाख और 17.89 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हैं।

दरअसल हुंडई अल्कजार एडवेंचर एडिशन को चार वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है – प्लैटिनम पेट्रोल मैनुअल, प्लैटिनम डीजल मैनुअल, सिग्नेचर (ओ) पेट्रोल डीसीटी और सिग्नेचर (ओ) डीजल आटोमेटिक। इनकी कीमतें भी 19.04 लाख, 20 लाख, 20.64 लाख और 21.24 लाख रुपए के आसपास एक्स-शोरूम बताई जा रही है।
नए एडवेंचर एडिशन में कुछ खास फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट डैशकैम दिया गया है, जो हाल ही में हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर में भी दिखाया गया था। इन वरिएंट्स के एक्सटीरियर में ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल्स के साथ विशेष डिज़ाइन शामिल है। फ्रंट फेंडर पर सिग्नेचर लोगो और ‘एडवेंचर’ वेरिएंट का बैज भी है। इसके अलावा ब्लैक-आउट एलिमेंट्स में फॉग लैंप हाउसिंग, फ्रंट, रियर और साइड स्किड प्लेट, 17 इंच अलॉय व्हील और विंग मिरर भी शामिल हैं, जिनसे एसयूवी का स्पोर्टी लुक बढ़ाया गया है।
Hyundai creta adventure edition वेरिएंट और कीमत
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जबकि प्रीमियम 7 सीटर हुंडई अल्काजार को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।
क्रेटा ऐडवेंचर एडिशन SX मैन्युअल एडिशन की कीमत 15.17 लाख रुपए एक्स शोरूम है, जबकि इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 17.98 लाख रुपए एक्स शोरूम है। दोनों स्पेशल एडिशन की कीमत नॉर्मल कीमत से 36,000 रुपए अधिक है।
हुंडई अल्काजार एडवेंचर एडिशन कीमत
अल्काजार एडवेंचर एडिशन 7 सीटर मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 19.04 लाख है, सिग्नेचर सेवन सीटर टर्बो DCT कीमत 20.64 लाख है, प्लेटिनियम 7 सीटर डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए कीमत 20 लाख है, सिग्नेचर 7 सीटर डीजल ऑटोमेटिक के लिए कीमत 21.24 लाख रुपए है। यह सभी कीमत एक्स शोरूम पर आधारित है, नॉर्मल कीमत की तुलना में ₹36000 अधिक प्रीमियम के साथ।
फीचर्स

बाहरी बदलाव के साथ दोनों ही गाड़ियों को केबिन में भी कॉस्मेटिक बदलाव प्राप्त होते हैं। केबिन पूर्ण रूप से ब्लैक थीम के साथ और ग्रीन इंसर्ट्स में है। सुविधाओं में नए फीचर्स के तौर पर केवल ड्यूल कैमरा डैश कैम को जोड़ा गया है। इसके अलावा हुंडई क्रेटा अपने सभी फीचर्स के साथ संचालित है जैसे की 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्प्ले, वायरलेस फोन चार्ज, पैनारोमिक सनरूफ, आगे की तरफ हवादार सीटें, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग इत्यादि
इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे इंजन विकल्प में कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है। यह दोनों एसयूवी अपने वर्तमान इंजन विकल्प के साथ संचालित है। हालांकि स्पेशल एडिशन क्रेटा केवल पेट्रोल के साथ आती है जबकि अल्काजार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ पेश किया गया है।
67kmpl के माइलेज के साथ Pulsar कि हवा निकाल देगा TVS Raider का झक्कास लुक,देखे फीचर्स
डिजाइन
दोनों ही गाड़ियों को स्पेशल एडिशन में हाल ही में लॉन्च हुई Exter की रेंजर खाकी रंग विकल्प मिलता है, इसके साथ ही दोनों एसयूवी को एक समान कॉस्मेटिक अपडेट भी प्राप्त हुए हैं। जैसे की ब्लैक आउट ग्रिल, ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ रेड कैलीपर्स, ब्लैक ORVM, ब्लैक डोर क्लैड्डिंग, एडवेंचर एडिशन की बैचिंग फ्रंट फेंडर पर, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक स्किड प्लेट्स मिलते हैं।