Thursday, March 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलHyundai ला रही TATA Punch का नया मुकाबला! सस्ती Santro की जगह...

Hyundai ला रही TATA Punch का नया मुकाबला! सस्ती Santro की जगह लेगी कॉम्पैक्ट SUV

Hyundai Affordable Compact Car: ह्यून्दे इंडिया ने मार्केट में सेंट्रो (Santro) की बिक्री बंद करने का फैसला कर लिया है और डीलर्स को इसकी बुकिंग बंद करने का आदेश दिया गया है. कंपनी अपनी सबसे सस्ती कार सेंट्रो के बदले मार्केट में बिल्कुल नई छोटे साइज की SUV ला सकती है जिसका मुकाबला टाटा पंच से होगा.

Hyundai

Hyundai Affordable Compact Car: ह्यून्दे मोटर इंडिया बहुत जल्द अपनी सबसे सस्ती आइकॉनिक सेंट्रो हैचबैक की बिक्री बंद करने वाली है और अब कंपनी का ज्यादातर फोकस क्रॉसओवर्स पर होगा. कंपनी ने अपने डीलर्स को सेंट्रो के लिए बुकिंग लेने के लिए अब मना कर दिया है और ये कार भारत में स्टॉक बाकी रहने तक ही बेची जाने वाली है. ग्राहकों की चहेती सेंट्रो की ये दूसरी पारी थी जिसे अक्टूबर 2018 में वापस मार्केट लाया गया था और मांग में गिरावट के चलते कंपनी ने इसे मई 2022 में बंद करने का फैसला किया है. अब ह्यून्दे इंडिया का टार्गेट सिर्फ प्रॉफिट बनाने वाली कारों पर होगा और यही सबसे बड़ा अनुमान बन गया है

सेंट्रो के बदले क्या लाएगी ह्यून्दे?

सेंट्रो भारत में ह्यून्दे की सबसे सस्ती कार थी, अब इसके बदले में कंपनी क्या पेश करने वाली है सबसे बड़ा सवाल यही है. एक ऐसी कार जिसकी डिमांड भी बहुत हो और ग्राहकों के बीच इसकी पॉपुलारिटी भी कम ना हो, क्या वो एक कॉम्पैक्ट SUV होगी जिसका बजट भी कम होगा? जी हां, कयास लगाए जा रहे हैं कि ह्यून्दे इंडिया अब मार्केट में सेंट्रो की जगह एक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है जो संभावित रूप से टाटा पंच का मुकाबला करेगी. इस सेगमेंट में कार लॉन्च करने का मतलब ये होगा कि मुकाबला भले ही तगड़ा होगा, लेकिन ह्यून्दे ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांड्स में एक है तो निश्चित तौर पर बिक्री बढ़ेगी.

स्टॉक बाकी रहने तक बिकेगी कार

रिपोर्ट्स की मानें तो डिमांड कम होने की वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है. ह्यून्दे सेंट्रो ने अपनी पहली पारी में कोरियाई वाहन निर्माता के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और ये भारतीय ग्राहकों की सबसे चहेती कारों में एक थी. ह्यून्दे की डीलरशिप के हवाले से ये जानकारी मिली है कि सेंट्रो के पेट्रोल वेरिएंट को अब स्टॉक बाकी रहने तक ही बेचा जाएगा, वहीं कार के CNG वेरिएंट को लेकर अबतक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि ह्यून्दे CNG सेगमेंट में अपनी और भी कई कारों को पेश करने वाली है, ऐसे में सबसे सस्ती CNG कार सेंट्रो हैचबैक बनी रह सकती है.

Creata और Brezza को तगड़ी टक्कर देने आ रही है नयी TATA Blackbird,इतना सेक्सी लुक है की लेने को करेगा मन

I phone 14 :लॉन्च डेट लीक 3 सितम्बर को लॉन्च हो सकती है I phone 14 सीरीज, जानिए कीमत व फीचर्स

आ गई नई धांसू कार, Maruti Alto और Swift को जमकर टक्कर देने वाली,34 के माइलेज के साथ दबरदस्त है,जानिए फीचर्स

अब Data यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, vodafone-idea के इस सस्ते प्लान में डेली 3.5 Data के साथ मिल रहा बहुत कुछ

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments