Tuesday, May 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलHyundai Exter: भारत में हुंडई हर बार अपना बाजार में नाम अच्छा...

Hyundai Exter: भारत में हुंडई हर बार अपना बाजार में नाम अच्छा और उचा जिसका नाम Exter होगा,कार को देख दीवाने हुए Car Lover,जाने फीचर्स

Hyundai Exter: हुंडई हर बार अपना बाजार में नाम अच्छा और उचा करते आ रही है लोग इसके बहोत दीवाने है नाम सुनते है लोगो के दिल में अलग ही उथल पुथल होती है Hyundai बहुत जल्द नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Exter होगा। लॉन्च से पहले ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कार की फोटोज लीक हो गई हैं जिससे इसका हुलिया पूरी तरह सामने आ गया है।

अब नहीं बिकेगी कोई दूसरी XUV कार
Hyundai Exter: Hyundai एक्सटर आने वाले कुछ ही दिन में आपको रोड पर चलती नज़र आएगी यह कार काम कीमत में एक बेस्ट कार कम्पनी ने बनाई है बिकना शुरू हो जाएगी और भारत में लॉन्च से पहले ही इस कार का हुलिया सामने आ गया है। दक्षिण कोरिया के सोल कार नाकम इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटोज शेयर की गई हैं।

Hyundai Exter: ह्यून्दे एक्सटर की कीमत आकर्षक होगी और इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होने वाला है। नई कार के साथ 4-स्पोक डिजाइन के अलॉय व्हील्स, डुअल टोन कलर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। विदेशी मार्केट में ये कार कैस्पर नाम से बेची जा रही है जिसे अब ह्यून्दे भारत में लॉन्च करने वाली है।

Hyundai Exter

XUV कार Hyundai EXTER ने रख दिया मार्केट में कदम

Hyundai Exter: ग्लोबल मार्केट में आगामी ह्यून्दे मिनी एसयूवी से मिलता-जुलता मॉडल कैस्पर नाम से बेचा जा रहा है। अनुमान है कि भारत में इसे नए नाम के अलावा कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा।

Tata Nexon: नेक्सॉन ने बिक्री के मामले ह्युंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी मिड साइज एसयूवी,जाने फीचर्स

Hyundai Exter: भारत में हुंडई हर बार अपना बाजार में नाम अच्छा और उचा जिसका नाम Exter होगा,कार को देख दीवाने हुए Car Lover,जाने फीचर्स

Hyundai Exter: हुंडई ने पिछले महीने, यानी फरवरी 2023 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बीते महीने डोमेस्टिक मार्केट में 47 हजार से ज्यादा कारें बेचीं, जो कि 6.7 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। हालांकि, हुंडई कारों की मंथली सेल घट गई है। जनवरी 2023 में हुंडई ने घरेलू बाजार में कुल 50,106 कारें बेची थीं, यानी हुंडई ने जनवरी के मुकाबले फरवरी 2023 में 6.3 पर्सेंट कम कारें बेची हैं।

Hyundai Exter

Hyundai Exter: फरवरी 2023 हुंडई कार सेल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तनुज गर्ग ने कहा कि हालिया लॉन्च Hyundai IONIQ 5, TUCSON, Grand i10 NIOS और AURA को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। Hyundai CRETA ने इंडियन मार्केट में 8.3 लाख यूनिट बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है।

कितना दमदार होगा इंजन

Hyundai Exter: ह्यून्दे की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड आई10 और ऑरा वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। एक्सटर के साथ कंपनी संभावित रूप से ग्रैंड आई10 और ऑरा वाला समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देगी, सीएनजी वेरिएंट पर अभी कंपनी ने फैसला नहीं लिया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस सेगमेंट की बेस्ट सेलर टाटा पंच से मुकाबले को देखते हुए इसकी कीमत निर्धारित की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से प्राथमिक तौर पर कंपनी इसकी 50,000 यूनिट सालाना प्रोडक्शन करने वाली है।

Hyundai Exter: अपनी पहली कार खरीदने वाले ग्राहकों के बीच हैचबैक के मुकाबले एसयूवी ट्रेंड में है, यही वजह है कि बहुत कम समय में ही टाटा पंच ने मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है। इस सेगमेंट ने भारतीय ऑटो जगत में अपना 10 फीसदी हिस्सा भी सुरक्षित कर लिया है। पंच की बादशाहत को खत्म करने के लिए ह्यून्दे इस नई कार के साथ जोरदार और पैसा वसूल फीचर्स भी देने वाली है। यहां केबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई स्मार्ट फीचर्स मिलने का अनुमान है।अब नहीं बिकेगी कोई दूसरी XUV कार Hyundai EXTER ने रख दिया मार्केट में कदम इस कार को देख दीवाने हुए Car Lover

Ola Scooter : कंपनी ने बनाई नई स्कीम, Ola Electric के ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये का रिफंड देगी कंपनी, जानिए कैसे मिलेंगे रुपए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments