Honey Singh :को कौन नहीं जानता है. हनी सिंह एक बेहतरीन रैपर है और साथ ही साथ वह कई तरह के अच्छे गानों को गाएं हैं जिसके बाद से वह फेमस हो गए हैं. आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही हनी सिंह सुर्खियों में छाए हुए थे और इसका कारण था उनका तलाक.
Honey Singhबचपन में प्यार होने के बाद हनी सिंह ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और उसके बाद वह सुर्खियों में छा गए क्योंकि हनी सिंह के तलाक के बाद उनकी पत्नी ने उनसे काफी ज्यादा पैसे लिए थे. लेकिन अब फिर से हनी सिंह सुर्खियों में छाए हैं और इसका कारण है हनी सिंह को दोबारा से प्यार हो गया है. आइए जानते हैं कौन है हनी सिंह का लेडीलव.

हनी सिंह को फिर हुआ प्यार
रैपर को दिल्ली में एक इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां वे अपनी नई गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए. दोनों पब्लिकली पहली बार साथ नजर आए.
Honey Singhहनी सिंह व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लेजर में हैंडसम लगे. वे पहले की तरह अच्छी शेप में लौट आए हैं. वहीं उनकी लेडीलव, जिनका नाम टीना ठडानी बताया जा रहा है, ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में स्टनिंग लगीं. हनी सिंह की गर्लफ्रेंड का Balenciaga हैंडबैग यूजर्स ने नोटिस किया है. जिसकी कीमत 2.5 लाख के करीब बताई जा रही है.
Honey Singh अपनी नई गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए वायरल हुआ तस्वीरें

हनी सिंह का वीडियो वायरल
हनी सिंह का उनकी गर्लफ्रेंड संग ये वीडियो वायरल हो गया है. कुछ यूजर्स मजे भी लेते दिखे. एक शख्स लिखता है- तभी तो तलाक हुआ नई गर्लफ्रेंड से जो मिलवाना था. लोगों का ये भी मानना है कि हनी सिंह अब पहले जैसे नहीं हो सकते.
Honey Singhउन्होंने अपना चार्म खो दिया है. शख्स ने लिखा- मतलब बीवी सही बोल रही थी. टीना ठडानी के महंगे बैग को भी लोग नोटिस कर रहे हैं. हनी सिंह को फिर से गुड शेप और फिट देख लोग खुशी जता रहे हैं. उनका कहना है पुराना यो यो हनी सिंह लौट आया है.
कौन है हनी सिंह की गर्लफ्रेंड?
खबरों के मुताबिक, वीडियो में जिस लड़की संग हनी सिंह दिखाई दे रहे हैं वो मॉडल टीना ठडानी हैं.
Honey Singhटीना हनी सिंह के साथ गाने पेरिस का ट्रिप में नजर आई थीं. टीना ने फिल्म The Leftovers डायरेक्ट की है. रियल लाइफ में टीना बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. टीना इंस्टा पर सुपर एक्टिव हैं. उनके इंस्टा प्रोफाइल पर आपको उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. टीना सुपर फिट हैं. उनकी टोन्ड फिगर और किलर लुक्स के फैंस दीवाने हैं.