सिर्फ 9 हजार में घर ले आएं Honda Shine

Honda ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आए दिन एक से बढ़कर एक धमाकेदार बाइक पेश करती रहती है। अगर आपके पास कम बजट भी है तो आप होंडा की शानदार बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं। जी हां.. आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं
आप Honda की बेस्ट डिलिंग बाइक को महज 5,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। हम बात कर रहे हैं हौंडा शाइन (Honda Shine) की.. कंपनी ने बताया है कि अब तक 1 करोड़ से ज्यादा परिवार इस बाइक को खरीद चुके हैं। आपको बता दे की होंडा शाइन (Honda Shine) दो वेरिएंट में आती है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76,314 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 80,314 रुपये है।
इसके बेस वेरिएंट की कीमत करीब 90 हजार रुपये ऑन रोड होगी। अगर आप 9000 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं और 3 साल का समय चुनते हैं, तो आपकी मासिक Emi लगभग 2,694रुपये होगी। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है।
इसमें एलईडी हेडलाइट और फुल डिजिटल कंसोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स नहीं मिलते। बाइक में स्पीड, ओडोमीटर और फ्यूल मीटर जैसी जानकारी दिखाने वाले इंस्ट्रुमेंटेशन क्लस्टर मिलता है। होंडा शाइन 125 में 124cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 10.7PS की पावर और 11Nm तक का टॉर्क देती है। इस इंजन में होंडा का ACG (अल्टरनेटर करंट जनरेटर) साइलेंट स्टार्टर ऑप्शन मिलता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
mukesh ambani – मुकेश अंबानी के पास है अरबों की संपत्ति, फिर भी हमेशा पहनते हैं सफेद शर्ट, वहज हैरान करने वाली
New Maruti Alto 2022: मारुती आल्टो बहुत जल्द न्यू लुक और फीचर्स के साथ लांच होने वाली, जानिए कीमत ?
क्या आप जानते है Nita Ambani कितना महंगा पानी पीती है..? और कहा से आता है..आज जान लीजिये
Mukesh Ambani – मुकेश अम्बानी के घर इटालिया से भी आलीशान बंगले में रहता है साउथ का ये सुपरस्टार
Mahindra Scorpio Model 2022 : दीवाना बना देगी नई Mahindra Scorpio
Hero Splendor Plus: 4500 रुपए में पाए,जल्दी करे नही तो बिक जाएगी,देखे मॉडल और डिटेल्स
14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये