Honda Shine ने नए अवतार में मार्केट में मचाई सनसनी, दमदार इंजन और फीचर्स देख Pulsar 150 का टुटा घमंड ,होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घोषणा की है कि कंपनी की बाइक शाइन 125 सीसी (Honda Shine 125) ने 20 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री करके एक नया कीर्तिमान बनाया है. Honda ने अपनी एक और नई बाइक Honda Shine 125 को नए अवतार में मार्केट में पेश किया है। इसके पुराने मॉडल का भी मार्केट में एक अलग ही जलजला था। इसका 125CC का इंजन होने के बाद भी यह शानदार माइलेज देती थी। इसका लुक में काफी शानदार था। यह एक मजबूत बाइक थी।
नई Honda Shine 125 के इंजन में किया गया है बदलाव
Honda Shine ने नए अवतार में मार्केट में मचाई सनसनी, हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करने आई ये बाइक ,Honda ने इस बाइक में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) के मुताबिक OBD2-अनुरूप 125 सीसी की क्षमता का पीजीएम-एफआई इंजन इस्तेमाल किया है जो कि इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक से लैस है.

यह इंजन 10.3 hp की पीक पावर और 11 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, इंजन को फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें पिस्टन कूलिंग जेट होता है जो घर्षण को कम करता है और इंजन के तापमान को मेंटेन रखता है.
यह भी पढ़े MP Transfer: बिंधानसभा का चुनाव के कारण तबादलों का दौर,देखें लिस्ट
BS6 इंजन के अलावा अब इसमें PGM-FI HET (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) और eSP टेक्नोलॉजी भी शामिल की है। नई Honda Shina का मुकाबला Bajaj Pulsar 125 से है और इसी वजह से हम इस रिपोर्ट में दोनों ही बाइक्स की तुलना एक दूसरे से करने जा रहे हैं।

नई Honda Shine 125 में मिलने वाले फीचर्स
होंडा ने अपनी पॉपुलर बाइक शाइन का एक नया सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च कर दिया है. यह एक 125 सीसी मोटरसाइकिल है. इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 78,878 रुपये से शुरू होती है. आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताये तो इस गाड़ी में आपको थोड़े अपडेट देखने मिलेंगे। इस बाइक साइलेंट स्टार्ट के लिए होंडा एसीजी मोटर के साथ पेश की गयी है. जिससे बाइक को स्टार्ट करने पर ज्यादा आवाज नहीं होती. इसके साथ-साथ इसमें हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप स्विच और फ्यूल गेज, एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. अब इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स है. फीचर्स देख एक बार फिर इसके दीवाने हो जायेंगे।
नई Honda Shine 125 को पेश किया दो वेरिएंट में

सबके लिए आई सबसे अच्छी और सबसे सस्ती बाइक कर रही और सबके दिलो में कर रही है राज ,Honda Shine 125 के नए वर्जन को दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. अगर आप ड्रम वेरिएंट खरीदते हैं तो 79,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत देनी होगी. दूसरी तरफ, होंडा शाइन 125 के डिस्क वेरिएंट का प्राइस 83,800 रुपये है. नई बाइक के फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क्स दिए जाएंगे, जबकि पीछे हाइड्रॉलिक-टाइप रियर शॉक अब्सॉर्बर्स रहेंगे.
Mangalsutra Design: महिलाओ को सबसे सुंदर लुक देगा, ये न्यू मंगलसूत्र की डिज़ाइन