Friday, September 22, 2023
HomeऑटोमोबाइलHonda Shine: मात्र 5,999 रुपये देकर आज ही घर ले आए होंडा...

Honda Shine: मात्र 5,999 रुपये देकर आज ही घर ले आए होंडा शाइन,कही आपके हाथों से छूट ना जाए सुनहरा मौका

नई दिल्लीःHonda Shine होंडा मोटरसाइकिल दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इस बाइक के खरीददार लाखो में नहीं बल्कि करोडो में है. आज हम बात कर रहे है होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक की. जिसकी खरीददारी 1 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है.

शानदार माइलेज और जबरदस्त इंजन के साथ होंडा टू-व्हीलर्स इन दिनों मार्केट में तबाही मचा रही है. गांव हो या शहर इसके खरीददारों की कोई भी कमी नहीं है. इस बाइक को आप आसानी से अपने 5,999 रुपये डाउन पेमेंट के साथ नई होंडा शाइन घर ला सकते हैं. आपको बता दे की इस बाइक को आप 90,000 रुपये में घर ला सकते है. वही क़िस्त की बात करे तो 3 साल तक हर महीने 2,700 रुपये की EMI देनी होगी.

Honda Shine , source by google

होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक 125CC के साथ 1 करोड़ ग्राहकों के बीच में जगह बना चुकी है. बाइक में पॉवर के लिए 123.94 CC का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 7500 RPM पर 7.9 kW की मैक्सिमम पावर और 6000 RPM पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

Honda Shine के कलर की बात करे तो ये बाइक 5 कलर ऑप्शन्स में बाजार में रहती है.(Honda Shine) जिसमे डीसेंट ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मैटेलिक और रेबल रेड मैटेलिक शामिल हैं. साथ ही 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है.

Honda Shine , source by google

(Honda Shine) ऐसा है परफॉर्मेंस

दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 74,943 रुपये है, जो इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट पर 79,343 रुपये तक जाती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments