होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई मोटरसाइकिल CB300F स्ट्रीटफाइटर को लॉन्च कर दिया है। इसके डिलक्स वैरिएंट की कीमत 225900 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। देखें इसकी अन्य डिटेल।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई मोटरसाइकिल CB300F स्ट्रीटफाइटर को लॉन्च कर दिया है। इसके डिलक्स वैरिएंट की कीमत 225900 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। वहीं इसके डीलक्स प्रो वेरिएंट की कीमत 228900 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। होंडा की इस बाइक को देश में बढ़ते एडवेंचरस बाइकर्स को टारगेट करके डिजाइन किया गया है। इसे होंडा के प्रीमियम बिगविंग आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा।
नई Honda CB300F की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। ग्राहक अपने नजदीकी BigWing शोरूम या HMSI की आधिकारिक वेबसाइट से उसे बुक करवा सकते हैं। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में आती है।
इसमें 293 सीसी का फोर वॉल्व SOHC इंजन है जिसमें एडवांस ऑयल कूलिंग टेक्नोलॉजी और दस नए पेटेंट एप्लिकेशन हैं। यह छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ डब्ल चैनल ABS, गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क और 276 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक हैं।
नई होंडा सीबी300एफ स्ट्रीटफाइटर में डिजिटल मीटर दिया गया है। इसमें बेहतर विजिबिलिटी के लिए एलईडी हेडलैम्प्स और विंकर्स भी हैं। इसका टोन्ड फ्यूल टैंक इसे एक जबरदस्त लुक देता है।
यह बाइक 150 मिमी चौड़े रियर टायर के साथ आती है जिसमें पांच-स्टेज रियर मोनो शॉक सस्पेंशन है जो बाइक को बेहतर रोड ग्रिप देने में मदद करते है। फिसलन वाली रोड़ के लिए, इस मोटरसाइकिल में होंडा सेलेक्ट टॉर्क कंट्रोल (HSTC) का फीचर भी है जो बाइक को फिसलने से रोकता है।
Sawan 2022 – सोमवार व्रत में आलू की खीर का उठाएं स्वाद, जानें बनाने की विधि
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना सुपर फिट शर्टलेस वॉरियर लुक,
Raksha bandhan Look Ideas: रक्षाबंधन पर दिखना है सबसे अलग? इन एक्ट्रेसेस के लुक्स से लें इंस्पिरेशन