Honda India बहुत New City का Hybrid वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जो एक लीटर पेट्रोल में करीब 30 किलोमीटर चलेगी.
इस कॉम्पैक्ट सेडान को Honda का i-MMD eHEV हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है.

- Honda City Hybrid जल्द होगी लॉन्च
- 1 लीटर पेट्रोल में चलेगी करीब 30 KM
- बेहतरीन स्टाइल के साथ गजब फीचर्स
Honda City Hybrid: पांचवी जनरेशन होंडा सिटी ने मार्केट में आते ही कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट को अलग लेवल पर लाकर खड़ा कर दिया है. ये कार शानदार स्टाइल के साथ जोरदार फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है और अब कंपनी भारत में नई जनरेशन सिटी का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने की तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है. इस कार को होंडा का आई-एमएमडी ईएचईवी हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है. इस सिस्टम से नई होंडा सिटी को सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर भी चलाया जा सकता है. टोयोटा कैमरी को पछाड़ते हुए ये भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कार बनने वाली है.

करीब 30 किमी/लीटर माइलेज
होंडा सिटी के नए हाइब्रिड वेरिएंट को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 98पीएस ताकत और 127 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. हाइब्रिड सिस्टम से नई कार ना सिर्फ तेज रफ्तार बनेगी, बल्कि इसके माइलेज में भी जोरदार बढ़ोतरी होने वाली है. कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 109पीएस ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. कार का इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. होंडा इंडिया ने नई सिटी हाइब्रिड को तीन मोड्स दिए हैं जिनमें प्योर ईवी, हाइब्रिड और इंजन ओन्ली शामिल हैं. बता दें कि हाइब्रिड सिस्टम लगने के बाद कार का माइलेज 27.78 किमी/लीटर हो जाता है.
ये भी पढ़ें : Automobile news: 34 KM से ज्यादा माइलेज देती है नई Maruti WagonR, कीमत बेहद कम और फीचर्स लाजवाब

क्या है अनुमानित कीमत?
होंडा इस कार को भारतीय बाजार में मुकाबले के हिसाब की कीमत पर लॉन्च करने वाली है. मार्केट में कॉम्पैक्ट सेडान अब काफी कम कीमत पर मिलने लगी हैं और हाइब्रिड सिस्टम के साथ इसकी कीमत में बढ़ोतरी होना तय है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि होंडा सिटी हाइब्रिड को 17.5 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. इसके मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.23 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 15.18 लाख रुपये तक जाती है.
किसी की मृत्यु के बाद उसके Aadhaar और PAN Card का क्या करना चाहिए,जानिए क्या कहते हैं नियम
CG Crime News: एक पति के साथ सोना चाहती थी दो सौतन, हो गया विवाद, लगा दी आग,जानिए पूरी मामला
Arjun Chaal – अर्जुन की छाल के उपयोग, फायदे और नुकसान
IPS Salary: क्या आप जानते हैं एक IPS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?