Honda CD110 Dream Deluxe 2023: (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल CD110 Dream Deluxe (सीडी110 ड्रीम डिलक्स) लॉन्च किया है। इसे सिर्फ एक वैरिएंट में बेचा जाएगा। सीडी110 ड्रीम डीलक्स चार आकर्षक रंगों- ब्लैक विद रैड, ब्लैक विद ब्लू, ब्लैक विद ग्रीन और ब्लैक विद ग्रे में 73,400 रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। HMSI नई CD110 ड्रीम डिलक्स पर एक स्पेशल 10-वर्षीय वारंटी पैकेज (3 वर्ष स्टैंडर्ड + 7 वर्ष वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी दे रही है
लड़कियो के दिलो को मोह लेगा ये Realme 10 Pro का दमदार 5G स्मार्टफोन, देखिये कैमरा क्वालिटी और कीमत

Honda CD110 Dream Deluxe 2023 Engine
आपको बता दें कि कंपनी ने इस नई बाइक में eSP और OBD2-नॉर्म्स वाला PGM-FI इंजन दिया है. होंडा की नई बाइक में 109.51 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 8.6 एचपी की मैक्स पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम हैं. इसके साथ ही इसे 4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें ACG स्टार्टर मोटर, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और इन-बिल्ट साइड-स्टैंड इंजन इनहिबिटर भी प्रदान कराया है.
Honda CD110 Dream Deluxe 2023 Features
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों तरफ 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है। होंडा आगे और पीछे 18 इंच के अलॉय व्हील और 80/100-18 ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल कर रही है। डायमंड-टाइप फ्रेम को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। मोटरसाइकिल सील चेन के साथ आती है, जिसे बार बार एडजस्टमेन्ट की ज़रूरत नहीं होती और मेंटेनेन्स भी कम चाहिए होता है। साथ ही राईड भी अधिक सुविधाजनक हो जाती है।
अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ट्यूबलेस टायर, हैलोजन हेडलैंप, 5-स्पोक सिल्वर कलर अलॉय व्हील, क्रोम फिनिश मफलर कवर, इक्वलाइज़र, कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम, डिजिटल स्पीड़ोमीटर, टैचोमीटर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं. वहीं सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करें तो कंपनी ने इसमें आगे व्हील पर टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले व्हील पर ट्विन शॉक्स दिए हैं. साथ ही ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक के साथ, एक स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध कराया है.
Honda CD110 Dream Deluxe 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 73 हजार रुपए रखी है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक हीरो पैशन (Hero Passion) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Gold Ring Designs:भारतीय महिलाओ के लिए लेटेस्ट डिजाइन अंगूठी
इंजन पावर और गियरबॉक्स
CD110 ड्रीम डिलक्स में एक 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलताा है जो BS6 स्टेज 2 मानदंडों का अनुपालन करता है। यह फ्यूल-इंजेक्टेड है और होंडा की एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 109.51 सीसी एयर-कूल्ड इंजन 7,500 आरपीएम पर 8.67 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 9.30 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। CD110 ड्रीम डिलक्स किक स्टार्टर के साथ-साथ सेल्फ-स्टार्टर के साथ आता है।